Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में साफ-सफाई के रख-रखाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 'विफलता' के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) मंगलवार को यहां लगभग 3,500 जगहों पर कूड़े से बने रावण के पुतले (Ravan Dahan) जलाएगी।
Delhi: राष्ट्रीय राजधानी में साफ-सफाई के रख-रखाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की 'विफलता' के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) मंगलवार को यहां लगभग 3,500 जगहों पर कूड़े से बने रावण के पुतले (Ravan Dahan) जलाएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, राजिंदर नगर से ‘AAP’ के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि AAP नेता और समर्थक अलग अलग स्थानों जगहों पर पुतले जलाने के बाद विरोध प्रदर्शन करेंगे और दिल्ली नगर निगम चुनाव 'जल्द से जल्द' कराने की मांग करेंगे।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, जब कहा गया कि खुले में कूड़ा जलाना गैरकानूनी है और इस तरह के प्रदर्शन से वायु प्रदूषण बढ़ेगा, तो पाठक ने कहा कि यह केवल एक 'प्रतीकात्मक' कार्रवाई होगी।
दिल्ली की तीनों तत्कालीन नगर निगमों पर BJP का शासन था और उनका मई में एकीकरण कर दिया गया था। उनका नाम दिल्ली नगर निगम (MCD) कर दिया गया है। AAP के आरोप पर MCD या BJP की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
पाठक ने कहा, “दिल्ली बहुत गंदी है। आप जहां भी जाएंगे, आपको कचरा दिखाई देगा। तीन कूड़े के पहाड़ पहले से ही हैं, जबकि बीजेपी कूड़े के 16 और पहाड़ बनाने की तैयारी कर रही है। दिल्ली में कूड़ा बीजेपी की अक्षमता और नाकामी का प्रतीक बन गया है।”
उन्होंने कहा, “AAP सांकेतिक विरोध करते हुए कल दिल्ली में करीब 3,500 स्थानों पर कूड़े से बने रावण का पुतला फूंकेगी।”
दशहरा पर राक्षस राजा रावण के पुतले जलाए जाते हैं, जो बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। इस साल पांच अक्टूबर को दशहरा देशभर में मनाया जाएगा।
पाठक ने कहा कि पुतला फूंकने के बाद पार्टी के नेता और समर्थक नगर निगम के चुनाव जल्द से जल्द कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।