भगत सिंह और बाबासाहेब के बीच में 'जेल में कैद केजरीवाल' की फोटो पर सियासी घमासान

Arvind Kejriwal arrested: शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीरों के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की 'जेल की सलाखों के पीछे' वाली एक तस्वीर भी लगी थी। यह वीडियो अब वायरल हो गया है। 'डिजिटल ब्रीफिंग' में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मैसेज में कहा कि भले ही वह जेल में हैं, लेकिन दिल्ली के दो करोड़ लोग उनका परिवार हैं और उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए

अपडेटेड Apr 04, 2024 पर 4:36 PM
Story continues below Advertisement
Arvind Kejriwal arrested: सुनीता केजरीवाल के पीछे लगी तीन तस्वीर चर्चा के केंद्र में है

Arvind Kejriwal arrested: दिल्ली के मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) ने गुरुवार (4 अप्रैल) को कहा कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने तिहाड़ जेल से एक मैसेज भेजकर आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी विधायकों को अपने निर्वाचन क्षेत्रों में रोजाना जाने और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि लोगों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। 'डिजिटल ब्रीफिंग' में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने मैसेज में कहा कि भले ही वह जेल में हैं, लेकिन दिल्ली के दो करोड़ लोग उनका परिवार हैं और उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।

सुनीता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री का मैसेज देते हुए कहा, "हमें सरकारी कामकाज के अलावा उनकी समस्याओं का भी समाधान करना होगा।" अब समाप्त कर दी गई दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं।

'जेल में कैद केजरीवाल' की फोटो पर सियासी घमासान


सुनीता केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच जिस चीज ने लोगों का ध्यान खींचा वह उनके पीछे लगी तीन तस्वीर थी। दरअसल, शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीरों के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की 'जेल की सलाखों के पीछे' वाली एक तस्वीर भी लगी थी। यह वीडियो अब वायरल हो गया है, जिस पर बीजेपी हमलावर हो गई है। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भगत सिंह और बाबासाहेब अंबेडकर के बीच एक "घोर भ्रष्ट" केजरीवाल की तस्वीर लगाना "बहुत खेदजनक" है।

X पर सचदेवा की पोस्ट में लिखा है, ''भगत सिंह जी और बाबासाहेब अंबेडकर जी के बीच में एक कट्टर भ्रष्टाचारी अरविंद केजरीवाल की फोटो लगाना बहुत ही खेदपूर्ण है। पहले पति कैमरे के सामने आके झूठ बोलते थे। अब जेल में हैं तो पत्नी से झूठ बुलवा रहे है। जनता AAP के बहकावे में नहीं आने वाली।"

दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने भी फोटो की पोजिशनिंग की आलोचना की। उन्होंने कहा, "बाबा साहेब अम्बेडकर और शहीद ए आजम भगत सिंह के साथ अरविंद केजरीवाल का फोटो लगाना बहुत ही गलत व अपमानजनक। एक आदमी जो शराब माफिया के केस में आरोपी हैं उसकी फोटो बाबा साहेब के समकक्ष लगाना शर्मनाक। AAP का ये अपराध अक्षम्य है।"

राष्ट्रीय राजधानी की भगवा पार्टी की इकाई ने X पर एक पोस्ट में कहा, "जब किसी व्यक्ति पर विनाश छाता है, तो सबसे पहले विवेक मर जाता है।" इसमें पूछा गया कि इतना कुछ होने के बाद भी केजरीवाल इतने आत्ममुग्ध कैसे हो सकते हैं कि अपनी तुलना बाबा साहब और भगत सिंह से करते हैं।

ये भी पढ़ें- जमुई में लालू परिवार पर बरसे पीएम मोदी, कूच बिहार में TMC पर साधा निशाना

दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल से ''यह नौटंकी बंद करने'' की मांग करते हुए कहा कि राज्य की जनता अब सच्चाई समझ चुकी है। पार्टी ने कहा, ''हर दिन सोशल मीडिया और मीडिया पर ड्रामा करने से बेहतर होगा कि जनहित के काम पर ध्यान दिया जाए।''

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Apr 04, 2024 4:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।