Lok Sabha Chunav 2024 Live: अखिलेश यादव ने मेरठ में फिर बदला प्रत्याशी, अतुल प्रधान का टिकट कटा
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (SP) ने मेरठ से एक बार फिर अपना लोकसभा प्रत्याशी बदल दिया है। सपा ने पहले वकील भानु प्रताप सिंह का टिकट काटकर सरधना के विधायक अतुल प्रधान को उम्मीदवार बनाया था। अतुल ने एक दिन पहले बुधवार (4 अप्रैल) को नामांकन भी दाखिल कर दिया। अब सपा ने एक बार फिर प्रत्याशी बदल दिया है। पूर्व महापौर सुनीता वर्मा को अब मेरठ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी होंगी। सुनीता वर्मा आज यानी गुरुवार (4 अप्रैल) नामांकन दाखिल करेंगी।
अतुल प्रधान ने टिकट कटने के बाद कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का जो निर्णय है वह स्वीकार है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अतुल प्रधान ने एक पोस्ट में कहा, "जो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का निर्णय है, वो स्वीकार है! जल्द ही साथियों से बैठकर बात करेंगे!"
दरअसल, मेरठ से सबसे पहले सपा ने सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील भानु प्रताप सिंह को टिकट दिया था। एक बाहरी उम्मीदवार को यहां से इसलिए टिकट दिया गया था, क्योंकि अतुल प्रधान और योगेश वर्मा एक दूसरे के नाम पर मान नहीं रहे थे। लेकिन फिर बाद में भानु प्रताप का टिकट काटकर अतुल प्रधान को दे दिया गया। अब अतुल का भी पत्ता कट गया है।