Delhi News News Updates: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले अरविंद केजरीवाल अगले कुछ सप्ताह में सिविल लाइंस स्थित अपनाआलीशान सरकारी बंगला खाली कर देंगे। आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने बुधवार (18 सितंबर) को बताया कि दिल्ली के निवर्तमान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक सप्ताह के अंदर अपना सरकारी आवास खाली कर देंगे। सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि केजरीवाल मुख्यमंत्री के तौर पर मिलने वाली सभी सरकारी सुविधाएं भी लौटा देंगे। केजरीवाल AAP विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए उपराज्यपाल सचिवालय गए थे।
संजय सिंह ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने कल इस्तीफा देने के बाद कहा था कि वह मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें मिलने वाली सुरक्षा सहित सभी सुविधाएं लौटा देंगे। लोगों के बीच एक आम आदमी की तरह रहेंगे। हमने उन्हें समझाने की कोशिश की कि पहले भी कई बार उन पर हमला करने की कोशिशें की जा चुकी हैं, लेकिन वह नहीं माने।"
अब दिल्ली में कहां रहेंगे केजरीवाल?
आप सांसद ने आगे कहा, "वह छह महीने जेल में रहे हैं, भगवान ने उन्हें तब भी बचाया था और भगवान उन्हें अब भी बचाएंगे।" हाालंकि, संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि केजरीवाल कहां रहेंगे। सूत्रों ने कहा कि सरकारी आवास छोड़ने के बाद केजरीवाल और उनका परिवार दिल्ली में ही रहेगा। एक पार्टी पदाधिकारी ने पीटीआई को बताया कि उनके लिए उपयुक्त आवास की तलाश जारी है।
नियमों के अनुसार, केजरीवाल को अपने इस्तीफे के एक महीने के भीतर सरकारी बंगला खाली करना होगा। रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा करते हुए केजरीवाल ने बीजेपी पर दिन-रात उन पर कीचड़ उछालने और बदनाम करने का आरोप लगाया। उन्होंने लोगों से यह तय करने को कहा कि वह ईमानदार हैं या नहीं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा मंगलवार 17 सितंबर को उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद नामित मुख्यमंत्री आतिशी ने नई सरकार बनाने का अपना दावा पेश किया।
इस घटनाक्रम को दिल्ली में लगभग पांच महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बढ़त हासिल करने की एक रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। उन्होंने तब कहा था कि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर तभी बैठेंगे, जब जनता उन्हें ईमानदारी का सर्टिफिकेट देगी।
भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकारी बंगले को 'शीशमहल' बताते हुए आरोप लगाती रही है कि इसका नवीनीकरण केजरीवाल ने सरकारी खजाने से करोड़ों रुपये खर्च करके कराया और नियमों का उल्लंघन किया। दिसंबर 2013 में पहली बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने से पहले केजरीवाल गाजियाबाद के कौशाम्बी इलाके में रहते थे।
मुख्यमंत्री के तौर पर वह मध्य दिल्ली के तिलक लेन स्थित आवास में रहे। फरवरी 2015 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) के भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापस आने के बाद वह उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित आवास में रहने चले गए।