दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Kejriwal) की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने 23 मार्च को पति के मैसेज वाला एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया। इसमें उन्होंने कहा है कि वह जेल से भेजा गया अरविंद केजरीवाल का मैसेज पढ़ रही हैं। केजरीवाल ने यह मैसेज 22 मार्च को भेजा था, जब दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब घाटाले में उन्हें 28 मार्च तक ED की हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया था।
कोई जेल मुझे अंदर नहीं रख सकती
अरविंद केजरीवाल ने मैसेज में कहा है, "कोई जेल मुझें अंदर नहीं रख सकती। मैं बाहर आउंगा और अपने वादे पूरी करूंगा।" दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा है कि आज देश कई तरह की चुनौतियों से जूझ रहा है। देश के अंदर और देश के बाहर कई ऐसी ताकतें हैं जो देश को कमजोर कर रही हैं। हमें सावधान रहने की जरूरत है। उन ताकतों को पहचानना है और उन्हें निष्क्रिय करना है।
दिल्ली की महिलाओं को चिंता करने की जरूरत नहीं
केजरीवाल ने मैसेज में खासकर दिल्ली की महिलाओं की चर्चा की है। उन्होंने कहा है कि उनकी अनुपस्थिति में महिलाएं वेल्फेयर स्कीम को लेकर चिंतित हो सकती हैं। उन्होंने कहा है, "दिल्ली की महिलाएं सोच रही होंगी कि केजरीवाल जेल में हैं। अब उनके 1,000 रुपये का क्या होगा। मैं उनसे अपील करता हूं उन्हें अपने भाई, बेटे पर भरोसा बनाए रखना चाहिए।"
बीजेपी के लोगों से नफरत नहीं करने की नसीहत
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आप के कार्यकर्ताओं से भी अपील की है। उन्होंने कहा है कि उनके जेल जाने से सामाजिक और पब्लिक वेल्फेयर की पार्टी की कोशिशें रुकनी नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, "मैं आम आदमी पार्टी के वर्कर्स से अपील करना चाहता हूं कि मेरे जेल जाने से सोशल वेल्फेयर और पब्लिक वेल्फेयर रुकनी नहीं चाहिए। इस वजह से आपको बीजेपी के लोगों से नफरत नहीं करनी चाहिए। वे हमारे भाई और बहन हैं। मैं जल्द बाहर आऊंगा।"
https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1771432213554266251
ईडी ने केजरीवाल सरकार पर शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया है। उसने मुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए 9 बार समन जारी किया। लेकिन, केजरीवाल ने इन समन को निराधार बताते हुए ईडी के पास जाने से इनकार किया। आखिरकार ईडी ने 21 मार्च को उन्हें दिल्ली के उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया।