Bharatiya Janata Party BJP : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अगले पांच साल में हर परिवार के कम से कम एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, रोजगार या स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की योजना बना रही है।
आदित्यनाथ ने चौरी चौरा, गोरखपुर में एक पब्लिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “हम अगले पांच साल के दौरान उत्तर प्रदेश के हर परिवार के कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी, रोजगार या स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगे।”
उत्तर प्रदेश में चुनाव का 5वां चरण संपन्न
उत्तर प्रदेश में जारी विधानसभा चुनाव का पांचवां चरण अयोध्या, सुल्तानपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा और रायबरेली में संपन्न हो गया।
रविवार को हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के 5वें चरण में 57 फीसदी से ज्यादा पोलिंग हुई। इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, मतदान का प्रतिशत 57.32 रहा। वोटिंग शाम 6 बजे समाप्त हो गई। मतदान के आखिरी आंकड़े सोमवार को जारी होंगे।
पांचवां चरण समाप्त होने के साथ, उत्तर प्रदेश में अभी तक 403 सीटों में से 292 सीटों पर मतदान हो चुका है। आखिरी दो चरण 3 और 7 मार्च को होंगे। 10 मार्च को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे।
इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शामिल थे, जो कौशाम्बी जिले के सिराथु से मैदान में हैं। कुछ अन्य मंत्रियों में इलाहाबाद पश्चिम से सिद्धार्थ नाथ सिंह, पट्टी (प्रतापगढ़) से राजेंद्र सिंह, इलाहाबाद दक्षिण से नंद गोपाल गुप्ता और मनकापुर (गोंडा) से रमापति शास्त्री शामिल हैं।