Get App

Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपी धर्मराज कश्यप निकला बालिग, ऑसिफिकेशन टेस्ट में झूठ की खुल गई पोल

Baba Siddique Murder Case: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को बड़ी संख्या में लोगों और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की मौजूदगी में रविवार (13 अक्टूबर) रात कड़ी सुरक्षा के बीच राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मुंबई पुलिस ने सिद्दीकी को मरीन लाइंस क्षेत्र के बड़ा कब्रिस्तान में बारिश के बीच 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया

Akhileshअपडेटेड Oct 14, 2024 पर 10:33 AM
Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आरोपी धर्मराज कश्यप निकला बालिग, ऑसिफिकेशन टेस्ट में झूठ की खुल गई पोल
Baba Siddique Murder Case: बाबा सिद्दीकी की मुंबई में शनिवार (12 अक्टूबर) को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी

Baba Siddique Murder Case: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी धर्मराज राजेश कश्यप नाबालिग नहीं है। बाबा सिद्दीकी के हत्या मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने आरोपी धर्मराज कश्यप की उम्र का पता लगाने के लिए उसका ऑसिफिकेशन टेस्ट किया जिसमें यह साबित हो गया है कि वह नाबालिग नहीं है। बाबा सिद्दीकी की उपनगर बांद्रा में शनिवार (12 अक्टूबर) को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

मुंबई पुलिस ने इस मामले में हरियाणा निवासी गुरमेल बलजीत सिंह (23) और उत्तर प्रदेश निवासी धर्मराज राजेश कश्यप (19) को गिरफ्तार किया है। जबकि गोलीबारी के वक्त घटनास्थल पर मौजूद उनका एक और साथी फरार है। एक अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा के दल ने आरोपियों को एक अदालत में पेश किया जहां धर्मराज कश्यप (Dharmaraj Kashyap) के वकील ने दावा किया कि वह नाबालिग है।

उन्होंने बताया कि अदालत ने रविवार को कश्यप का ऑसिफिकेशन टेस्ट कराने का आदेश दिया जिसमें यह साबित हो गया कि वह नाबालिग नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि उसे अदालत में पेश किया गया और 21 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने देर शाम को पुणे से 28 वर्षीय प्रवीण लोणकर को गिरफ्तार किया। वह निर्मल नगर में सिद्दीकी पर हुए हमले में शामिल शुभम लोणकर का भाई है। अधिकारी ने बताया कि दोनों भाइयों ने सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची थी। इस साजिश में कश्यप तथा शिवकुमार गौतम को शामिल किया था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें