Baba Siddique Murder Case: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी धर्मराज राजेश कश्यप नाबालिग नहीं है। बाबा सिद्दीकी के हत्या मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने आरोपी धर्मराज कश्यप की उम्र का पता लगाने के लिए उसका ऑसिफिकेशन टेस्ट किया जिसमें यह साबित हो गया है कि वह नाबालिग नहीं है। बाबा सिद्दीकी की उपनगर बांद्रा में शनिवार (12 अक्टूबर) को तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।