कोलकाता और उसके नजदीक हावड़ा में छात्रों के 'नबन्ना अभिजन' मार्च के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 12 घंटे का 'बंगाल बंद' बुलाया है। आरजी कर अस्पताल में पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर राज्यभर में हंगामा चल रहा है। इस दौरान पुलिस ने कई पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी, रूपा गांगुली समेत कई बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
पूर्व लोकसभा सांसद लॉकेट चटर्जी को बुधवार को श्यामबाजार पांच-प्वाइंट क्रॉसिंग पर 2 और बीजेपी नेताओं के साथ हिरासत में लिया गया था। राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य को साल्ट लेक में हिरासत में लिया गया, जबकि पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा और पूर्व सांसद लॉकेट चटर्जी को श्यामबाजार फाइव-पॉइंट क्रॉसिंग पर हिरासत में लिया गया।
रूपा गांगुली ने को पुलिस ने हिरासत में लिया
लॉकेट चटर्जी ने कहा, “कुछ नहीं होगा, जितना ज्यादा वे हिरासत में लेंगे, उतने ज्यादा लोग विरोध में शामिल होंगे। ये लोगों का गुस्सा है और वो सड़क पर हैं। पुलिस लोगों को हिरासत में ले सकती है, लेकिन उनके विचारों को नहीं।"
BJP की पूर्व सांसद रूपा गांगुली को गरियाहाट पुलिस ने हिरासत में ले लिया। TMC कार्यकर्ताओं के एक गुट ने उनके सामने "वापस जाओ" के नारे लगाए।
उन्होंने पूछा “टीएमसी के लोग कह रहे हैं कि लोग बंद का पालन नहीं कर रहे हैं, जबकि बसें खाली जा रही हैं। इसका मतलब है कि लोग बंद के आह्वान का पालन कर रहे हैं। क्या आपने मुझे किसी को बंद का पालन करने के लिए मजबूर करते देखा? पुलिस आजकल इतना बुरा व्यवहार कर रही है, उन्हें शर्म नहीं आती?”
कई BJP कार्यकर्ता हिरासत में
इसके अलावा नबन्ना अभियान पर झड़प के बाद कोलकाता 'बंगाल बंद' प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने और भी कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। पुलिस ने बुधवार को कोलकाता के बाटा चौक पर प्रदर्शन कर रहे भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।
मंगलवार को नबन्ना अभियान के दौरान प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल करने के बाद राज्य सरकार के विरोध में बीजेपी ने 12 घंटे के 'बंगाल बंद' (Bengal Bandh) का आह्वान किया है।