Credit Cards

Bihar Crisis: बिहार में टूटा गठबंधन! नीतीश कुमार ने RJD के मंत्रियों के कामकाज पर लगाई रोक, तो कृषि मंत्री ने लौटाई सरकारी गाड़ी

Bihar Crisis: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की तरफ से महागठबंधन तोड़ने और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ फिर से जुड़ने की अटकलों पर बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच, राज्य में सभी दल अपने विधायकों को बैठकों के लिए बुला रहे हैं। कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत अपनी निजी गाड़ी खुद चला कर पहुंचे। उन्होंने ये भी कहा कि RJD खुद नीतीश कुमार के पास नहीं गई थी

अपडेटेड Jan 27, 2024 पर 3:12 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Crisis: बिहार में टूटा गठबंधन! नीतीश कुमार ने RJD के मंत्रियों के कामकाज पर लगाई रोक, तो कृषि मंत्री ने लौटाई सरकारी गाड़ी

Bihar Crisis: बिहार में RJD और JDU के बीच चल रही राजनीतिक लड़ाई अब खुल कर सामने आ गई है और गठबंधन अब टूटा ही समझिए। ऐसे इसलिए कहा जा रहा क्योंकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने अब राष्ट्रीय जनता दल के मंत्रियों के कामकाज पर रोक लगा दी है। खबर ये भी है कि RJD के मंत्रियों ने इस फैसला के बाद अपनी सरकारी गाड़ियां लौटाना शुरू कर दी हैं। इसमें सबसे पहला नाम कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत का है।

दरअसल पटना में RJD विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत अपनी निजी गाड़ी खुद चला कर पहुंचे। उन्होंने ये भी कहा कि RJD खुद नीतीश कुमार के पास नहीं गई थी।

कुमार सर्वजीत ने साफ तौर पर ये भी कहा है कि हम सरकार से समर्थन वापस लेने जा रहे हैं। इससे पहले कल देर शाम राजद कोटे के मंत्री राबड़ी आवास पहुंचे थे, तो मंत्री के नेम प्लेट को ढंक दिया था।


बैठकों का दौर जारी

बीजेपी ने शनिवार और रविवार को अपनी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। बिहार कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने भी शनिवार को दोपहर दो बजे पूर्णिया में पार्टी विधायकों और पूर्व विधायकों की बैठक बुलाई है।

RJD नेता और कुमार के डिप्टी तेजस्वी यादव ने भी अपने आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई है। उन्होंने सत्ता के नुकसान को रोकने की रणनीति बनाने के लिए अपने आवास पर पार्टी के करीबी नेताओं से मुलाकात की।

Bihar Political Crisis: 28 जनवरी को JDU सांसदों और विधायकों की बैठक, सस्पेंस से उठ सकता है पर्दा

दरअसल नीतीश कुमार इतना नाराज हैं कि वे अब किसी की एक नहीं सुन रहे हैं। खबरों के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार उन्हें फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

उधर कांग्रेस भी डैमेज कंट्रोल में जुटी है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कबा, "मैं औपचारिक रूप से कह सकता हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से एक बार नहीं, बल्कि कई बार बात करने की कोशिश की। हालांकि, बिहार के सीएम व्यस्त हैं।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।