बिहार में BJP-JDU का गठबंधन टूटा, RJD के साथ मिलकर नई सरकार बनाएंगे नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री और JDU नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज शाम 4 बजे राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करेंगे। बताया जा रहा है कि मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दे देंगे

अपडेटेड Aug 09, 2022 पर 1:49 PM
Story continues below Advertisement
JDU के बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बीजेपी से गठबंधन तोड़ने की घोषणा की

बिहार में सरकार बदलने की अटकलों के बीच सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के बीच गठबंधन टूट गया है। बिहार के मुख्यमंत्री और JDU नेता नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज शाम 4 बजे राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करेंगे।

बताया जा रहा है कि आज शाम को राज्यपाल से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। सूत्रों ने बताया कि जेडीयू के बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बीजेपी से गठबंधन तोड़ने की घोषणा की।

इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) भी राजधानी पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास पर बैठक कर रहा है। पार्टी के सभी विधायकों, एमएलसी और सांसदों को बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल फोन नहीं ले जाने का निर्देश दिया है।


ये भी पढ़ें- नोएडा: महिला से बदतमीजी करने वाले श्रीकांत त्यागी गिरफ्तार, गालीबाज नेता पर 25000 रुपए का था इनाम

पटना जिले के मनेर निर्वाचन क्षेत्र के वरिष्ठ राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि हम बैठक के लिए जा रहे हैं। यह तेजस्वी यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर निर्भर है कि वे भविष्य की कार्रवाई का फैसला करें। उनके निर्देश के बाद, हम सार्वजनिक रूप से बयान देंगे।

वहीं, आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मनोज के झा ने कहा कि हम इंतजार कर रहे हैं। यह नीतीश कुमार को तय करना है कि वह क्या करना चाहते हैं। इस बीच, जनता दल (युनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कथित तौर पर आधी रात को तेजस्वी यादव से मुलाकात की और कार्ययोजना पर चर्चा की। इस मुलाकात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 43 सीटों पर सिमटी JDU को मुख्यमंत्री पद देने के बाद बीजेपी का जिस प्रकार का रवैया रहा, वह नीतीश कुमार को कभी रास नहीं आया। विभिन्न मुद्दों पर बीजेपी और जेडीयू अलग-अलग राग अलापती रही। ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के इस्तीफे के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जिस तरह 'चिराग मॉडल' की बात की, उससे यह तय हो गया कि नीतीश अलग रास्ते पर निकल पड़े हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।