Credit Cards

BJP का आरोप दिल्ली सरकार स्कूलों में लगाएगी 'I Love Manish Sisodia' डेस्क, AAP ने बताया 'एजेंडा'

दिल्ली BJP के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर (Praveen Kapoor Shankar) ने आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से आज सरकारी स्कूलों में “आई लव मनीष सिसोदिया” अभियान चलाकर बच्चों को मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ पत्र लिखने और कार्ड बनाने के लिए बाध्य किए जाने की भी निंदा की है

अपडेटेड Mar 03, 2023 पर 7:35 PM
Story continues below Advertisement
BJP का आरोप दिल्ली सरकार ने स्कूलों में लगाएगी 'I Love Manish Sisodia' डेस्क (PHOTO- Twitter)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दावा किया है कि दिल्ली सरकार आबकारी नीति घोटाला मामले में पिछले गिरफ्तार किए गए पूर्व उपमुख्यमंत्री के समर्थन में सरकारी स्कूलों में 'आई लव मनीष सिसोदिया' डेस्क (I Love Manish Sisodia Desk) लगाने जा रही है। सिसोदिया को CBI ने 2021-22 के लिए अब रद्द की गई शराब नीति बनाने और उसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद उन्होंने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। उनके पास शिक्षा समेत दिल्ली सरकार में 18 विभाग थे।

दिल्ली BJP के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी की तरफ से आज सरकारी स्कूलों में “आई लव मनीष सिसोदिया” अभियान चलाकर बच्चों को मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ पत्र लिखने और कार्ड बनाने के लिए बाध्य किए जाने की भी निंदा की है।

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, "BJP की तरफ से कल रात ही इस “आई लव मनीष सिसोदिया” अभियान पर आपत्ति दर्ज की गई थी पर उसके बाद भी आम आदमी पार्टी ने हठधर्मी दिखाई और बच्चों का राजनीतिक गतिविधी में गलत इस्तेमाल किया। ये बड़े ही दुख की बात है कि दिल्ली सरकार की प्रस्तावित मंत्री आतिशी और AAP नेता जैस्मिन शाह आदि ने बच्चों की तस्वीरें ट्वीट कर कानून की भी अवहेलना की।"


हालांकि, दिल्ली सरकार ने इस आरोप का खंडन किया है और कहा है कि ऐसी किसी भी गतिविधि में किसी भी सरकारी विभाग या सरकारी कर्मचारी शामिल नहीं है। इसमें कहा गया, 'ये सिर्फ BJP का एजेंडा है।'

'मासूम स्कूली छात्रों को राजनीतिक मोहरा बना रही AAP'

दिल्ली BJP के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है की ये खेद का विषय है की मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और न्यायलय की फटकार के बाद भी अरविंद केजरीवाल सरकार शिक्षा और स्कूलों को लेकर अपनी गंदी राजनीति से बाज नहीं आ रही है और मासूम स्कूली छात्रों को राजनीतिक मोहरा बना रही है।

उन्होंने आरोप लगाया, "दिल्ली सरकार के प्रयोजन से 3 मार्च को सुबह दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एक "आई लव मनीष सिसोदिया" डेस्क लगा कर बच्चों से मनीष सिसोदिया के लिए समर्थन जुटाने की तैयारी की गई है।"

मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाला मामले में जमानत के लिए दिल्ली की अदालत का किया रुख, SC ने खारिज की थी याचिका

इस बीच, AAP के वरिष्ठ नेताओं ने छात्रों की तरफ से सिसोदिया के लिए लिखे गए मैसज शेयर किए। AAP की प्रस्तावित कैबिनेट मंत्री आतिशी ने ट्विटर पर मैसेज वाले कार्ड की तस्वीरें शेयर कीं।

उन्होंने कहा, "भाजपा वालों: तुम कितने भी झूठे इलजाम लगा लो, पर जो दिल्ली के बच्चों का मनीष सिसोदिया के लिए प्यार है, उसे तुम हिला नहीं सकते हो।"

इस बीच राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने दिल्ली पुलिस को पत्र लिखकर कथित रूप से ‘नाबालिग की तस्वीर’ ट्विटर पर शेयर करने को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और आतिशी के खिलाफ जांच और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है। आयोग ने आरोप लगाया कि ‘‘राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने’’ के लिए ये तस्वीरें शेयर की गईं।

पत्र के मुताबिक, आयोग ने यह भी पाया कि नेताओं की तरफ से कथित रूप से तस्वीर साझा करने का मकसद मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की जांच से ध्यान भटकाना था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।