Himachal Pradesh Elections 2022: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र (BJP manifesto for Himachal polls) जारी कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे रविवार को शिमला में जारी किया। बीजेपी ने घोषणापत्र तैयार करने के लिए आम जनता से सुझाव लेने के वास्ते एक समिति गठित की थी। बीजेपी ने पार्टी के फिर से सत्ता में आने पर समान नागरिक संहिता लागू करने, चरणबद्ध तरीके से 8 लाख रोजगार देने और राज्य में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा किया है।
बीजेपी अध्यक्ष ने राज्य में महिलाओं के लिए अलग घोषणापत्र जारी किया। उन्होंने सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण देने का वादा किया। साथ ही नड्डा ने कहा कि छठी से 12वीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल मिलेगी। इसके अलावा उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही लड़कियों को स्कूटी दी जाएगी।
घोषणापत्र में मतदाताओं को लुभाने के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली और महिलाओं को मासिक मुआवजा देने से सहित कई अन्य बड़े ऐलान किए गए हैं। बीजेपी का उद्देश्य है कि हिमाचल प्रदेश में हर बार सरकार बदलने की प्रवृत्ति रोकी जाए। हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 12 नवंबर को होगा।
- बीजेपी राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करेगी। जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता लाएगी। इसके लिए विशेषज्ञों की एक समिति बनाई जाएगी और उनकी रिपोर्ट के आधार पर राज्य में समान नागरिक संहिता को लागू किया जाएगा।
- इसके अलावा 900 करोड़ रुपये के कोष के साथ हिम-स्टार्टअप योजना स्थापित की जाएगी।
- वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का सर्वे किया जाएगा साथ ही न्यायिक आयोग से ऐसी संपत्तियों के अवैध उपयोग की जांच करवाई जाएगी।
- राज्य में पांच नए मेडिकल कॉलेज स्थापित की जाएगी। सेब पैकेजिंग सामग्री पर किसानों द्वारा जीएसटी भुगतान को 12% तक सीमित की जाएगी।
- बीजेपी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि अगले 5 वर्षों में राज्य के सभी गांवों को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत पक्की सड़कों से जोड़ा जाए।
- बीजेपी सरकार हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए 8 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन करेगी।
- सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ेगी।
- गरीब परिवारों की 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को अटल पेंशन योजना में शामिल किया जाएगा।
- देवी अन्नपूर्णा योजना के तहत गरीब महिलाओं को 3 मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दिए जाएंगे।
- माता और नवजात की देखभाल के लिए महिलाओं को प्रदान की जाएगी 25,000 रुपये की राशि।
- स्कूली छात्राओं को साइकिल और उच्च शिक्षा प्राप्त पर रही छात्राओं को दी जाएगी स्कूटी।
- हिमाचल प्रदेश में उद्यमिता और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए 900 करोड़ का स्टार्टअप फंड बनाया जाएगा।
- हिमाचल में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए 5 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। साथ ही मोबाइल क्लीनिक वैन दोगुनी होंगी ।