Punjab Elections 2022: पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बॉलीवुड अभिनेत्री माही गिल भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो सकती हैं। सूत्रों ने सोमवार को News18 को जानकारी दी कि बॉलीवुड और पंजाबी अभिनेत्री माही गिल (Mahie Gill) पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले आज बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। अभिनेता माही गिल के 7 फरवरी को चंडीगढ़ में BJP की पंजाब इकाई में शामिल होने की संभावना है।
'देव डी' (Dev D) स्टारर अभिनेत्री ने पिछले साल दिसंबर में वार्ड नंबर 2 से कांग्रेस उम्मीदवार हरमोहिंदर सिंह लकी (Harmohinder Singh Lucky) के लिए प्रचार किया था। इस दौरान उन्होंने संकेत दिया था कि आने वाले समय में वह राजनीति में शामिल हो सकती हैं।
उस दौरान उन्होंने कहा था कि लकी उनका बचपन का दोस्त है और वह केवल उसका साथ दे रही हैं। अभिनेत्री ने कथित तौर पर कहा था कि उसकी राजनीति में शामिल होने की फिलहाल कोई योजना नहीं है, लेकिन भविष्य में ऐसा कर सकती है।
हिंदी फिल्मों के अलावा माही गिल ने कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है और पंजाबी युवाओं में उनकी काफी पैन फॉलोइंग है। माही गिल को साल 2009 में रिलीज हुई अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी' से अलग पहचान मिली। देव डी के अलावा माही ने गुलाल, आगे से राइट, दबंग, साहेब बीवी और गैंगस्टर, पान सिंह तोमर, दबंग 2, साहेब बीवी और गैंगस्टर्स रिटर्न्स, जंजीर और दुर्गामती जैसी फिल्मों में काम किया है।
माही गिल का असली नाम रिंपी कौर (Rimpy Kaur) है। वह एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और मुख्य रूप से राजधानी चंडीगढ़ की रहने वाली हैं। बता दें कि पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा और वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी।