ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (UK Prime Minister Boris Johnson) ने भारत की दो दिवसीय यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PMNarendra Modi) को अपने भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद दिया। जॉनसन ने पीएम मोदी को अपने 'खास दोस्त' के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को भव्य स्वागत के लिए धन्यवाद देता हूं।
उन्होंने कहा कि मेरे आगमन पर गुजरात में जिस तरह से मेरा भव्य स्वागत हुआ, उससे मैं खुद को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) जैसा महसूस कर रहा था। ब्रिटिश पीएम ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत के पत्रकारों को अपनी भारत यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अहमदाबाद में रास्तों पर मेरे पोस्टर चारों तरफ लगे हुए थे जिसे देखकर मैं अभिभूत था।
एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया स्वागत
बता दें कि जॉनसन का अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने स्वागत किया। उनकी अगवानी के लिए राज्य के वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री भी मौजूद थे। ब्रिटिश प्रधानमंत्री का एयरपोर्ट पर और सड़क के किनारे पारंपरिक गुजराती नृत्य से स्वागत किया गया।
जॉनसन ने कहा कि मौजूदा चुनौतीपूर्ण समय में भारत और ब्रिटेन ज्यादा नजदीक आए हैं। पीएम ने कहा कि दोनों देशों के बीच सुरक्षा साझेदारी बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा कई रक्षा समझौते भी हुए हैं। फाइटर जेट टेक्नोलॉली से लेकर समुद्रीय तकनीक को भारत के साथ शेयर करने को लेकर बातचीत हुई है।
दुनिया में कहीं और ऐसा स्वागत नहीं मिलता
ब्रिटिश पीएम ने कहा कि उन्होंने (गुजरात के लोगों ने) हमारे लिए शानदार स्वागत किया। यह बिल्कुल असाधारण था। मैंने ऐसा आनंदमय स्वागत कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि मुझे दुनिया में कहीं और ऐसा स्वागत नहीं मिलता। आपके (पीएम मोदी के) गृह राज्य को पहली बार देखना आश्चर्यजनक था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता से पहले जॉनसन ने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच जलवायु परिवर्तन से लेकर ऊर्जा सुरक्षा और रक्षा तक के मुद्दों पर भागीदारी महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों देश भविष्य की ओर देख रहे हैं।