Gujarat Election Result 2022: गुजरात के 33 से 21 जिलों में कांग्रेस का नहीं खुला खाता, 5 जिलों में सिमट कर रह गई AAP

Gujarat Election Result 2022: कांग्रेस महज 17 सीट जीतकर दूसरे स्थान पर रही, जबकि जबर्दस्त चुनाव प्रचार करने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) महज 5 सीट ही जीत पाई

अपडेटेड Dec 09, 2022 पर 3:42 PM
Story continues below Advertisement
Gujarat Election Result 2022: कांग्रेस इस बार गुजरात के कुल 33 में से 21 जिलों में खाता तक भी नहीं खोल पाई

Gujarat Election Result 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुजरात में 182 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 156 सीट जीतकर गुरुवार को ऐतिहासिक जीत दर्ज की। कांग्रेस (Congress) महज 17 सीट जीतकर दूसरे स्थान पर रही, जबकि जबर्दस्त चुनाव प्रचार करने वाली आम आदमी पार्टी (AAP) महज पांच सीट ही जीत पाई। निर्दलीय प्रत्याशियों ने तीन सीट तथा समाजवादी पार्टी (SP) ने एक सीट जीती। इस बीच, गुजरात चुनाव के कुछ दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं, जो कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को निराश करने वाली हैं।

बीजेपी ने पिछले चुनाव में जीती 92 सीटें इस बार भी जीत लीं। लेकिन पिछले चुनाव में 77 सीटें जीतने वाली कांग्रेस इस बार 17 सीटों पर सिमट गई। कांग्रेस इस बार गुजरात के कुल 33 में से 21 जिलों में खाता तक भी नहीं खोल पाई। कांग्रेस को 33 जिलों में से 21 में शून्य सीटें मिली हैं। जबकि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली AAP राज्य के पांच जिलों में केवल पांच सीटें जीत सकी है। 10 फीसदी सीटें न होने के कारण कांग्रेस विपक्ष के नेता का पद भी खो सकती है। हालांकि, AAP सिर्फ 5 सीटें जीतकर राष्ट्रीय पार्टी बन गई।

वोट प्रतिशत में भी भारी गिरावट


बीजेपी ने अपना मत प्रतिशत पिछली बार (2017 के विधानसभा चुनाव) के 49 फीसदी से बढ़ाकर 53 फीसदी कर लिया, जबकि कांग्रेस का मत प्रतिशत 42 फीसद से घटकर 27 फीसदी रह गया। ऐसा लगता है कि बड़ी संख्या में उसके मतदाताओं ने AAP के पक्ष में वोट डाला, जिसे 13 फीसदी वोट हासिल हुए।

ये भी पढ़ें- बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए 22,000 पेड़ काटने की दी अनुमति, लेकिन इन शर्तों का करना होगा पालन

भगवा पार्टी ने न केवल 2002 के अपने सबसे अच्छे प्रदर्शन 127 सीट पर जीत के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया। बल्कि वह कांग्रेस के 1985 के रिकॉर्ड को भी पार कर गई। 1985 में माधवसिंह सोलंकी के नेतृत्व में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 149 सीट जीती थी।

लगातार सातवीं बार जीतकर बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में वाममोर्चा के लंबे शासन को भी अब पीछे छोड़ दिया है। प्रधानमंत्री ने गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली ‘प्रचंड जीत’ के लिये राज्य की जनता को नमन किया और कहा कि गुजरात की जनता ने इस बार न सिर्फ कमाल किया, बल्कि रिकॉर्ड तोड़ने में भी रिकॉर्ड बना दिया।

सीएम ने PM को दिया जीत श्रेय

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बीजेपी की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया। उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नेतृत्व पर विश्वास जताया है। अगर गुजरात की जनता ने बीजेपी को चुना है, तो हमें भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना होगा।

BJP सन 1995 से गुजरात में एक भी चुनाव नहीं हारी है। नई दिल्ली स्थित सेंटर फोर स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटीज के संजय कुमार ने कहा कि यह बीजेपी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढाएगा और इस धारणा को मजबूत करेगा कि पार्टी 2024 का लोकसभा चुनाव जीतेगी। कांग्रेस को गुजरात में अब तक की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 09, 2022 3:42 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।