Get App

Congress President Polls 2022: जानिए कब कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में हारने वाले उम्मीदवार को सिर्फ 94 मत मिले थे

Congress President Polls: जानिए सोनिया गांधी के खिलाफ किस नेता को कांग्रेस पार्टी प्रेसिडेंट के चुनाव में सिर्फ 94 मतों से संतोष करना पड़ा था

Surendra Kishoreअपडेटेड Oct 19, 2022 पर 7:40 AM
Congress President Polls 2022: जानिए कब कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में हारने वाले उम्मीदवार को सिर्फ 94 मत मिले थे
Congress Presidential Election: जानिए आज किसको मिलेगी कांग्रेस को संभालने की जिम्मेदारी

सन 2000 में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए सीधे मुकाबले में सोनिया गांधी ने जितेंन्द्र प्रसाद को भारी मतों से हरा दिया था। 7542 वैध मतों में से जितेंद्र प्रसाद को सिर्फ 94 मत मिले थे। 29 अक्तूबर 2000 को जब जितेंद्र प्रसाद ने अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी का परचा भरा तो वे और उनके कुछ समर्थक उत्साह में थे।

क्योंकि अनेक कांग्रेसियों ने उनसे गुपचुप बातचीत करके जितेंद्र प्रसाद का मनोबल बढ़ा दिया था।

पर, पर्चा भरते समय जितेंद्र प्रसाद के साथ सिर्फ लोक सभा सदस्य बेगम नूर बानो और सुजान सिंह बुंदेला तथा राज्य सभा सदस्य खान गुफरान जाहिदी थे। जितेंद्र प्रसाद के जाने माने दोस्त के.विजय भास्कर रेड्डी, वीरभद्र सिंह, जे.बी.पटनायक, नवल किशोर शर्मा और पीवी नरसिंह राव ने भी उनका साथ नहीं दिया। जितेंद्र प्रसाद की लड़ाई सिर्फ कुश्ती नहीं थी। वास्तविक लड़ाई थी। जो लोग जितेंद्र प्रसाद के साथ थे, उनमें से कई नेता व्यक्तिगत बातचीत में यह कह रहे थे कि हमें सोनिया

गांधी से विरोध नहीं है। हमें उनके सलाहकारों से विरोध है। इसलिए हम चाहते हैं कि जितेंद्र प्रसाद को कम से कम 25 प्रतिशत मत मिल जाए।

उसका लाभ यह होगा कि सोनिया गांधी कांग्रेस के एक गुट की, भले वह बहुमत गुट होगा,नेता बन कर रह जाएंगी। फिर तो उसका असर उनके आगे के कामकाज पर पड़ेगा। पर, ऐसा हो नहीं सका। जितेंद्र प्रसाद के गुट को उम्मीद थी कि प्रदेश कांग्रेस शाखाओं के असंतुष्ट नेता छिपे तौर पर उनके पक्ष में मतदान करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें