सन 2000 में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए सीधे मुकाबले में सोनिया गांधी ने जितेंन्द्र प्रसाद को भारी मतों से हरा दिया था। 7542 वैध मतों में से जितेंद्र प्रसाद को सिर्फ 94 मत मिले थे। 29 अक्तूबर 2000 को जब जितेंद्र प्रसाद ने अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी का परचा भरा तो वे और उनके कुछ समर्थक उत्साह में थे।