कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को दावा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी उनकी पार्टी कर्नाटक का प्रदर्शन दोहराने जा रही है। राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस को 150 सीटें मिलेंगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस साल के आखिर में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी की राज्य इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में राहुल गांधी और पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल भी शामिल हुए।
बैठक के बाद राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा, "अभी हमारी लंबी चर्चा हुई। हमारा आंतरिक आकलन है कि हमें मध्य प्रदेश में 150 मिलने जा रही है। कर्नाटक में 136 सीटें मिली हैं। हमने कर्नाटक में जो किया है वही मध्य प्रदेश में दोहराने जा रहे हैं।" यह पूछे जाने पर कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा कमलनाथ होंगे तो राहुल गांधी ने सिर्फ यह कहा, ‘हमें 150 सीटें मिलने वाली हैं।’
राहुल गांधी के इस दावे पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने पलटवार किया है। सीएम शिवराज ने कहा, "मन को बहलाने को बाबा ख्याल अच्छा है। बीजेपी मध्य प्रदेश में 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी। अब उनको ख्याली पुलाव पकाने हैं तो पकाते रहें।"
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पार्टी के राज्य प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इस बैठक में भाग लिया। इस बैठक में संगठन और चुनाव तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बता दें कि मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है।
AICC प्रभारी पी अग्रवाल ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा, 'सभी ने महसूस किया कि सभी नेताओं को एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहिए और पार्टी को राज्य में जीत दिलाने में मदद करनी चाहिए।' वहीं, कमलनाथ ने कहा, “हम सभी ने रणनीति और उन मुद्दों पर चर्चा की, जिन पर पार्टी को ये चुनाव लड़ना चाहिए। हम सभी का मत है कि हम एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरेंगे।
उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए चार महीने से अधिक का समय बचा है, यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक थी जिसमें सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे। यह पूछे जाने पर कि क्या वह कर्नाटक की तरह गारंटी देगी, नाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में 'नारी सम्मान योजना' के साथ शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि हमने कुछ किया है और कुछ की घोषणा भविष्य में की जाएगी। हम एक ही बार में सारी गोलियां नहीं चला सकते।