प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज (10 मार्च) सुबह-सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर पर छापा मारा। उनके भिलाई स्थित आवास पर यह रेड मारी गई है। कुछ 15 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। यह कार्रवाई आर्थिक अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कथित शराब घोटाले मामलों को लेकर की जा रही है। बघेल के भिलाई स्थित घर पर ED की टीम पहुंची। भिलाई पदुमनगर वाले घर पर 4 इनोवा में ED के अधिकारी पहुंचे। बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर भी ED की टीम पहुंची है। कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जांच एजेंसी ने खंगाला है।