Aishwarya Rai: बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने नाम और तस्वीरों के अवैध इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल करके AI-जनरेटेड पॉर्नोग्राफिक कंटेंट बनाए जाने के खिलाफ याचिका दायर की है। यह मामला कोर्ट में आया तो न्यायाधीश ने भी इस पर अंतरिम आदेश पारित करने का संकेत दिया है।