Get App

Aishwarya Rai: 'AI और डीपफेक तस्वीरों से मेरी इमेज हो रही खराब', ऐश्वर्या राय ने दिल्ली हाई कोर्ट में लगाई गुहार

Aishwarya Rai Bachchan: अपनी याचिका में ऐश्वर्या राय ने कहा है कि कुछ अज्ञात लोगों सहित कई वेबसाइटें उनके नाम और चेहरे का इस्तेमाल कर रही है। इन वेबसाइटों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीपफेक तकनीक का उपयोग करके उनके चेहरे को मॉर्फ कर अश्लील वीडियो और तस्वीरें बनाई जा रही हैं, जो बेहद ही आपत्तिजनक है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 9:34 AM
Aishwarya Rai: 'AI और डीपफेक तस्वीरों से मेरी इमेज हो रही खराब', ऐश्वर्या राय ने दिल्ली हाई कोर्ट में लगाई गुहार
याचिका में कहा गया है कि कुछ लोग उनके नाम और चेहरे का इस्तेमाल करके पैसे कमा रहे हैं

Aishwarya Rai: बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने नाम और तस्वीरों के अवैध इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल करके AI-जनरेटेड पॉर्नोग्राफिक कंटेंट बनाए जाने के खिलाफ याचिका दायर की है। यह मामला कोर्ट में आया तो न्यायाधीश ने भी इस पर अंतरिम आदेश पारित करने का संकेत दिया है।

क्या है ऐश्वर्या की याचिका में?

अपनी याचिका में ऐश्वर्या राय ने कहा है कि कुछ अज्ञात लोगों सहित कई वेबसाइटें उनके नाम और चेहरे का इस्तेमाल कर रही हैं। इन वेबसाइटों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीपफेक तकनीक का उपयोग करके उनके चेहरे को मॉर्फ कर अश्लील वीडियो और तस्वीरें बनाई जा रही हैं, जो बेहद ही आपत्तिजनक है। ऐश्वर्या राय की तरफ से पेश हुए वकील संदीप सेठी ने कहा कि उनकी मुवक्किल अपने 'व्यक्तित्व अधिकारों' को लागू करना चाहती हैं।

नाम का इस्तेमाल कर फर्जी तरीके से बेचे जा रहे प्रोडक्ट्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें