Get App

Nepal Protest: नेपाल दंगों का असर भारत तक! UP में हाई अलर्ट, बॉर्डर सील, फ्लाइट डायवर्ट, व्यापार ठप!

Nepal Protest: हिंसा में पूर्व नेपाली प्रधानमंत्री झलानाथ खनाल के घर को आग के हवाले कर दिया गया, कई राजनीतिक दफ्तरों में तोड़फोड़ हुई और धनगढ़ी में सैकड़ों कैदियों को रिहा कर दिया गया। हालात बिगड़ने के बाद भारत ने भी अपना रुख सख्त कर लिया है। सीमाएं सील कर दी गई हैं, जिसकी वजह से बहराइच में करीब 200 ट्रक फंसे हुए हैं

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 2:37 PM
Nepal Protest: नेपाल दंगों का असर भारत तक! UP में हाई अलर्ट, बॉर्डर सील, फ्लाइट डायवर्ट, व्यापार ठप!
हिंसा में पूर्व नेपाली प्रधानमंत्री झलानाथ खनाल के घर को आग के हवाले कर दिया गया, कई राजनीतिक दफ्तरों में तोड़फोड़ हुई और धनगढ़ी में सैकड़ों कैदियों को रिहा कर दिया गया। हालात बिगड़ने के बाद भारत ने भी अपना रुख सख्त कर लिया है। सीमाएं सील कर दी गई हैं, जिसकी वजह से बहराइच में करीब 200 ट्रक फंसे हुए हैं

भारत-नेपाल की 600 किलोमीटर लंबी सीमा पर उत्तर प्रदेश के जिलों में तनाव फैला है, क्योंकि पड़ोसी देश में हिंसा और विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बहराइच से लखीमपुर खीरी तक सशस्त्र सीमा बल (SSB) और राज्य पुलिस ने क्रॉसिंग को सील कर दिया, नागरिकों की आवाजाही को रोक दिया, और बॉर्डर पर रात भर गश्त शुरू कर दी। नेपाल में भीड़ के सरकारी भवनों में आग लगाने, नेताओं पर हमला करने और जेलों पर धावा बोलने के बाद ये कार्रवाई की गई है।

हिंसा में पूर्व नेपाली प्रधानमंत्री झलानाथ खनाल के घर को आग के हवाले कर दिया गया, कई राजनीतिक दफ्तरों में तोड़फोड़ हुई और धनगढ़ी में सैकड़ों कैदियों को रिहा कर दिया गया। हालात बिगड़ने के बाद भारत ने भी अपना रुख सख्त कर लिया है। सीमाएं सील कर दी गई हैं, जिसकी वजह से बहराइच में करीब 200 ट्रक फंसे हुए हैं।

सोनौली जाने वाली बसों की संख्या आधी कर दी गई है। काठमांडू जाने वाली फ्लाइट्स को भी उत्तर प्रदेश के दूसरे एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट किया गया है। इसके चलते यूपी के सात सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

भारत-नेपाल सीमा ऐतिहासिक रूप से खुली रही है, जिससे वीजा-फ्री यात्रा और फल-फूल रहा व्यापार संभव हुआ है। लेकिन मंगलवार शाम से यह सामान्य स्थिति एकदम बदल गई है। बहराइच के रुपईडीहा और लखीमपुर खीरी के गौरीफंटा में, चौकियों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है और दरवाजे बंद कर दिए गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें