Get App

Diabetes: ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए वरदान है ये छोटा सा खट्टा फल, जानिए कैसे करें सेवन

karonda benefits: करौंदा एक मौसमी फल है, जो बरसात के समय पकता है और इसके फूल मार्च में खिलने लगते हैं। यह छोटा सा फल प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है और सेहत के लिए बेहद लाभकारी साबित होता है

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Sep 10, 2025 पर 4:29 PM
Diabetes: ब्लड शुगर कंट्रोल करने के लिए वरदान है ये छोटा सा खट्टा फल, जानिए कैसे करें सेवन
karonda benefits: करौंदा अब सिर्फ अचार और चटनी तक सीमित नहीं रहना चाहिए।

बरसात का मौसम अक्सर सेहत के लिए चुनौती बन जाता है। इस दौरान न सिर्फ सर्दी-जुकाम और वायरल बुखार का खतरा बढ़ जाता है, बल्कि मलेरिया और अन्य संक्रमण भी आम हो जाते हैं। ऐसे में करौंदा (Carissa carandas) एक छोटा लेकिन बेहद खास फल साबित होता है। इसका स्वाद खट्टा-मीठा होता है और ये राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और उत्तर भारत के कई हिस्सों में पाया जाता है। आयुर्वेद में इसे स्वास्थ्यवर्धक माना गया है क्योंकि इसमें प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद हैं। यही कारण है कि ये फल न सिर्फ बीमारियों से बचाव करता है बल्कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है।

बरसात के मौसम में करौंदा का सेवन पेट की समस्याओं, बुखार और इन्फेक्शन से राहत दिलाने में मदद करता है। छोटे-छोटे पत्ते, फल और इसके काढ़े से कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं में फायदा मिलता है। इस तरह ये फल सुपरफूड के रूप में सभी घरों में शामिल किया जा सकता है।

डायबिटीज

ResearchGate में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, करौंदा का नियमित सेवन टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है। ये फल शरीर में इंसुलिन की कार्यक्षमता को सुधारता है और ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखता है। इससे डायबिटीज के खतरे को कम किया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें