Fitch Ratings : फिच रेटिंग्स ने मजबूत घरेलू मांग और अनुकूल वित्तीय स्थितियों का हवाला देते हुए वित्त वर्ष 2026 के लिए भारत के ग्रोथ अनुमान को 6.5 फीसदी के अपने पहले के अनुमान से बढ़ाकर 6.9 फीसदी कर दिया है। यह बदलाव पहली तिमाही के आंकड़ों के बाद आया है। इन आंकड़ों से पता चलत है कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में सालाना आधार 7.8 फीसदी की बढ़त हुई है,जो पिछली तिमाही में 7.4 फीसदी पर रही थी।