जीएसटी कलेक्शंस सितंबर में 1.89 लाख करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल सितंबर के मुकाबले 9.1 फीसदी ज्यादा है। सरकार ने सितंबर कलेक्शंस का जीएसटी की डेटा 1 अक्टूबर को रिलीज किया। यह बीते चार महीनों में जीएसटी कलेक्शंस में सबसे ज्यादा उछाल है। अगस्त में जीएसटी कलेक्शंस 6.5 फीसदी बढ़ा था। सितंबर लगातार 9वां महीना है, जब जीएसटी कलेक्शंस 1.8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है।