Get App

GST कलेक्शंस सितंबर में 1.89 लाख करोड़ रुपये, पिछले साल सितंबर से 9% ज्यादा

GST collections: सरकार ने सितंबर कलेक्शंस का जीएसटी डेटा 1 अक्टूबर को रिलीज किया। सितंबर में बीते चार महीनों में जीएसटी कलेक्शंस में सबसे ज्यादा उछाल है। अगस्त में जीएसटी कलेक्शंस 6.5 फीसदी बढ़ा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 4:14 PM
GST कलेक्शंस सितंबर में 1.89 लाख करोड़ रुपये, पिछले साल सितंबर से 9% ज्यादा
सितंबर में जीएसटी कलेक्शंस अच्छा रहा। लेकिन, यह इस साल अप्रैल के रिकॉर्ड 2.4 लाख करोड़ रुयये के कलेक्शंस के मुकाबले कम है।

जीएसटी कलेक्शंस सितंबर में 1.89 लाख करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल सितंबर के मुकाबले 9.1 फीसदी ज्यादा है। सरकार ने सितंबर कलेक्शंस का जीएसटी की डेटा 1 अक्टूबर को रिलीज किया। यह बीते चार महीनों में जीएसटी कलेक्शंस में सबसे ज्यादा उछाल है। अगस्त में जीएसटी कलेक्शंस 6.5 फीसदी बढ़ा था। सितंबर लगातार 9वां महीना है, जब जीएसटी कलेक्शंस 1.8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है।

दूसरी तिमाही में जीएसटी कलेक्शंस 5.71 लाख करोड़

इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कुल GST Collections 5.71 लाख करोड़ रुपये रहा। यह पहली तिमाही के मुकाबले 7.7 फीसदी ज्यादा है। पहली तिमाही में जीएसटी कलेक्शंस की ग्रोथ 11.7 फीसदी थी। सितंबर में जीएसटी कलेक्शंस में यह ग्रोथ इस तथ्य के बावजूद देखने को मिली है कि कंज्यूमर्स ने नॉन-ड्यूरेबल्स पर कम खर्च किए। इसकी वजह जीएसटी में कमी का ऐलान था। जीएसटी में कमी के एलान के बाद लोगों ने खरीदारी रोक दी। लोग 22 सितंबर से जीएसटी के नए रेट्स लागू होने के बाद खरीदारी करना चाहते थे।

जीएसटी के नए रेट्स 22 सितंबर से लागू

सब समाचार

+ और भी पढ़ें