Delhi News: खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़े दिल्ली स्थित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। राजधानी में बड़े IED विस्फोट की कथित योजना बनाने के आरोप में दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने साउथ दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा मध्य प्रदेश के राजगढ़ से अरेस्ट हुआ है। खुफिया एजेंसियों और स्पेशल सेल के जॉइंट अभियान में संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। कथित तौर पर वे अपनी योजना को अंजाम देने के अंतिम चरण में थे।
