Get App

दिल्ली में ISIS मॉड्यूल का पर्दाफाश! पुलिस ने 2 आतंकियों को किया गिरफ्तार, IED विस्फोट की बना रहे थे योजना

Delhi News: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने शुक्रवार (24 अक्टूबर) को कहा कि उसने राजधानी में ISIS मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। ये आतंकी कथित तौर पर भारत के कई हिस्सों में फिदायीन (आत्मघाती) हमला करने के लिए ट्रेनिंग ले रहे थे

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 24, 2025 पर 11:21 AM
दिल्ली में ISIS मॉड्यूल का पर्दाफाश! पुलिस ने 2 आतंकियों को किया गिरफ्तार, IED विस्फोट की बना रहे थे योजना
Delhi News: गिरफ्तार आतंकी कथित तौर पर अपनी योजना को अंजाम देने के अंतिम चरण में थे

Delhi News: खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जुड़े दिल्ली स्थित एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। राजधानी में बड़े IED विस्फोट की कथित योजना बनाने के आरोप में दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने साउथ दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा मध्य प्रदेश के राजगढ़ से अरेस्ट हुआ है। खुफिया एजेंसियों और स्पेशल सेल के जॉइंट अभियान में संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। कथित तौर पर वे अपनी योजना को अंजाम देने के अंतिम चरण में थे।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आतकियों ने फिदायीन (आत्मघाती) हमलों के लिए ट्रेनिंग लिया था। दोनों संदिग्ध आतंकियों की उम्र 20-26 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस की तरफ से आतंकियों की डिटेल्स अभी नहीं बताई गई है। आतंकियों के पास से विस्फोटक सामग्री, बम बनाने के रसायन जैसे एसिड, सल्फर पाउडर, बॉल बेयरिंग्स और IED सर्किट बरामद हुए हैं।

सूत्रों ने बताया कि बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद ज़ब्त किए गए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, एक संदिग्ध की पहचान अदनान के रूप में हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "यह ऑपरेशन अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुशवाहा और एसीपी ललित मोहन नेगी के नेतृत्व वाली एक टीम ने अंजाम दिया।"

सूत्रों ने संकेत दिया कि आईएसआईएस से प्रेरित मॉड्यूल कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के समर्थन से चलाए जा रहे हैंये कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट और आईएसपी के नाम का इस्तेमाल कवर के रूप में करती हैअधिकारी पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने और मॉड्यूल के अन्य सदस्यों की पहचान करने के लिए सर्च अभियान चला रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें