सरकार कंपनीज एक्ट में संशोधन के बारे में सोच रही है। दरअसल सरकार भारत की ऑडिट फर्मों को दुनिया की चार सबसे बड़ी ऑडिट फर्मों के मुकाबले में लाना चाहती है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। दुनिया की चार बड़ी ऑडिट फर्मों को 'बिग फोर' के नाम से जाना जाता है। कंपनी मामलों का मंत्रायल (एमसीए) इस बारे में बातचीत के अंतिम चरण में है। अगर इस प्लान को मंजूरी मिल जाती है तो सरकार कंपनी एक्ट में संशोधन करेगी। इसके लिए सरकार को संशोधन बिल लाना होगा।