Get App

भारत की ऑडिट फर्मों को 'बिग फोर' के मुकाबले में लाना चाहती है सरकार, जानिए क्या है सरकार का प्लान

जिन प्रस्तावों पर विचार हो रहा है, उनमें ऑडिट फर्म के पार्टनर से जुड़े नियम शामिल हैं। ऑडिट फर्मों के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि अभी पार्टनरशिप से जुड़े नियम काफी सख्त हैं। इससे टैलेंट अट्रैक्ट करने में दिक्कत आती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 4:25 PM
भारत की ऑडिट फर्मों को 'बिग फोर' के मुकाबले में लाना चाहती है सरकार, जानिए क्या है सरकार का प्लान
अभी बड़े सरकारी ऑडिट में Deloitte, PwC, EY, KPMG और कुछ दूसरी विदेशी ऑडिट फर्मों का दबदबा है।

सरकार कंपनीज एक्ट में संशोधन के बारे में सोच रही है। दरअसल सरकार भारत की ऑडिट फर्मों को दुनिया की चार सबसे बड़ी ऑडिट फर्मों के मुकाबले में लाना चाहती है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। दुनिया की चार बड़ी ऑडिट फर्मों को 'बिग फोर' के नाम से जाना जाता है। कंपनी मामलों का मंत्रायल (एमसीए) इस बारे में बातचीत के अंतिम चरण में है। अगर इस प्लान को मंजूरी मिल जाती है तो सरकार कंपनी एक्ट में संशोधन करेगी। इसके लिए सरकार को संशोधन बिल लाना होगा।

ज्यादा वैल्यू के सरकारी ऑडिट में घरेलू ऑडिट फर्मों की बढ़ सकती है भूमिका

सूत्रों ने बताया कि जिन प्रस्तावों पर विचार हो रहा है, उनमें ऑडिट फर्म के पार्टनर से जुड़े नियम शामिल हैं। ऑडिट फर्मों के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि अभी पार्टनरशिप से जुड़े नियम काफी सख्त हैं। इससे टैलेंट अट्रैक्ट करने में दिक्कत आती है, जो बिजनेस के विस्तार के लिए काफी जरूरी है। कानूनी स्तर पर बदलाव करने के साथ ही सरकार ज्यादा वैल्यू के सरकारी ऑडिट में घरेलू ऑडिट फर्मों की भूमिका बढ़ाना चाहती है।

अभी ऑडिट में Deloitte, PwC, EY और KPMG का दबदबा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें