Get App

RBI Repo Rate: आरबीआई ने इन 3 कारणों से नहीं घटाया रेपो रेट, नहीं कम होगी आपकी होम लोन EMI

RBI Repo Rate: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने बुधवार को रेपो रेट को 5.50% पर स्थिर रखने का फैसला किया। यह निर्णय पूरी तरह से बाजार और अर्थशास्त्रियों की उम्मीदों के मुताबिक रहा। RBI ने मॉनिटरी पॉलिसी के रुख को ‘तटस्थ’ (neutral) बनाए रखा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि आगे चलकर न तो अचानक दरों में बढ़ोतरी की संभावना है और न ही कटौती की

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 10:31 AM
RBI Repo Rate: आरबीआई ने इन 3 कारणों से नहीं घटाया रेपो रेट, नहीं कम होगी आपकी होम लोन EMI
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने रेपो दर को 5.5% पर अपरिवर्तित रखने का फैसला किया है

RBI Repo Rate: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने रेपो रेट में एक बार फिर कोई बदलाव नहीं किया है। आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने बुधवार को रेपो रेट को 5.50% पर स्थिर रखने का फैसला किया। यह फैसला पूरी तरह से बाजार और अर्थशास्त्रियों की उम्मीदों के मुताबिक रहा। RBI ने मॉनिटरी पॉलिसी के रुख को ‘तटस्थ’ (neutral) बनाए रखा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि आगे चलकर न तो अचानक दरों में बढ़ोतरी की संभावना है और न ही कटौती की।

आरबीआई ने रेपो रेट में आखिरी बार जून 2025 में 0.50% (50 बेसिस प्वाइंट) की कटौती की थी। इसके बाद अगस्त की बैठक में इसे बिना किसी बदलाव के 5.50 फीसदी पर ही यथावत रखा गया। RBI अब तक 2025 में कुल मिलाकर रेपो रेट में 1% की कटौती कर चुका है।

रेपो रेट नहीं घटने की 3 मुख्य वजहें

1. तेजी से बढ़ती इकोनॉमी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें