आइसलैंड जहां चारों ओर बर्फ की चादर, ठंडी हवाएं और जमी हुई झीलें ही पहचान हैं, वहां अब कुछ ऐसा हुआ है जिसने सबको चौंका दिया है। जिस देश को अब तक 'नो-मॉस्किटो लैंड' कहा जाता था, वहां पहली बार मच्छरों की भनभनाहट सुनाई दी है। जी हां, इस बर्फीले देश में अब तीन मच्छरों की मौजूदगी की पुष्टि हुई है दो मादा और एक नर। ये नन्हें कीड़े भले छोटे हों, लेकिन इनका आना बड़े बदलाव की ओर इशारा करता है। आइसलैंड जैसे ठंडे देश में मच्छरों का दिखना किसी चमत्कार से कम नहीं, क्योंकि यहां की ठंड में अब तक कोई मच्छर जिंदा नहीं रह पाता था।
