Stock Market today : भारत के बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स ने 24 अक्टूबर को मामूली गिरावट के साथ कारोबारी सत्र की शुरुआत की। सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद, FMCG दिग्गज हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में भारी गिरावट ने बाजार पर दबाव बनाया है। BFSI पैक में भी गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल 11 बजे के आसपास सेंसेक्स 251.41 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 84,304.99 पर नजर आ रहा था। वहीं, निफ्टी 65.80 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 25,820 के आसपास कारोबार कर रहा था।
