Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी 'महागठबंधन' के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर बड़ा वादा करते हुए कहा है कि I.N.D.I.A. गठबंधन के सत्ता में आने पर इस कानून को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में रविवार (26 अक्टूबर) को कहा, "अगर राज्य में 'इंडिया' गठबंधन की सरकार बनती है तो वक्फ (संशोधन) अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा।" उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 'भारत जलाओ पार्टी' करार देते हुए कहा कि BJP सत्ता में आई तो सांप्रदायिक एजेंडा तेज होगा।
