Get App

Credit Card के छिपे खतरे... सुविधा के साथ वित्तीय जोखिम भी, स्वाइप से पहले जरूर जान लें ये बातें

Credit Card एक ऐसा डिजिटल पेमेंट माध्यम है जिसमें बैंक आपको एक निश्चित क्रेडिट लिमिट तक पैसे उधार देता है, जिन्हें आपको बाद में समय पर चुकाना होता है। यह सुविधा फायदेमंद होते हुए भी जोखिम भरी होती है।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 26, 2025 पर 5:41 PM
Credit Card के छिपे खतरे... सुविधा के साथ वित्तीय जोखिम भी, स्वाइप से पहले जरूर जान लें ये बातें

क्रेडिट कार्ड एक ऐसा वित्तीय उपकरण है, जो बैंक या वित्तीय संस्थान द्वारा जारी किया जाता है और आपको एक निश्चित क्रेडिट लिमिट के तहत पैसे उधार लेने की सुविधा देता है। इसके जरिए आप दुकान, ऑनलाइन या बैंक से जुड़े अन्य लेन-देन बिना तुरंत पेमेंट किए कर सकते हैं, बाद में तय समय पर बिल चुकाना होता है। यह सुविधा तत्काल भुगतान की जरूरत के समय काम आती है, लेकिन इसका सही इस्तेमाल न होने पर यह भारी कर्ज और वित्तीय तनाव का कारण बन सकती है।

क्रेडिट कार्ड पर आपका नाम, कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और सुरक्षा के लिए सीवीवी कोड होता है। जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं, तो कार्ड जारी करने वाले बैंक द्वारा तय की गई लिमिट तक आपके लिए क्रेडिट की व्यवस्था होती है। इस लिमिट के भीतर आप खरीदारी कर सकते हैं या नकद निकाल सकते हैं।

इस कार्ड पर खर्च की गई राशि आपके बैंक अकाउंट से तुरंत नहीं कटती, बल्कि बैंक आपको पैसे उधार देता है, जिसे आपको बाद में बिल के रूप में जमा करना होता है। यदि बिल पूरी राशि में समय पर चुकाई जाती है, तो कोई अतिरिक्त ब्याज नहीं लगता।

ऊंची ब्याज दरों का जाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें