Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इस बीच सूत्रों ने हमारे सहयोगी CNN-न्यूज18 को बताया कि एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने की स्थिति में कथित तौर पर राज्य का गृह मंत्रालय अपने पास मांगा है। यह मांग कथित तौर पर मंगलवार देर रात देवेंद्र फडणवीस के साथ शिंदे खेमे के नेताओं की बैठक के दौरान रखी गई। विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद से ही महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर आपसी मतभेद देखे जा रहे हैं। इस गठबंधन में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना और अजीत पवार की अगुआई वाली एनसीपी शामिल है।