SoftBank फाउंडर Masayoshi Son भारत दौरे पर, आज 27 नवंबर को PM मोदी से कर सकते हैं मुलाकात

मासायोशी सन मार्च 2023 में भी भारत आए थे। SoftBank Group Corp ने भारत में ओला, ओयो, लेंसकार्ट, फर्स्टक्राय, Meesho समेत कई कंपनियों और स्टार्टअप्स में निवेश किया हुआ है। सन ने मंगलवार, 26 नवंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी से मुलाकात की

अपडेटेड Nov 27, 2024 पर 9:43 AM
Story continues below Advertisement
सॉफ्टबैंक भारत में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस और टेक्नोलॉजी पर अधिक दांव लगा रहा है।

जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प के अरबपति फाउंडर मासायोशी सन (Masayoshi Son) इस वक्त भारत में हैं। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से कहा गया है कि वह बुधवार, 27 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। चर्चा का विषय क्या है, यह स्पष्ट नहीं है लेकिन सन की यह इंडिया विजिट ऐसे समय में हुई है, जब सॉफ्टबैंक भारत में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस और टेक्नोलॉजी पर अधिक दांव लगा रहा है।

रॉयटर्स के मुताबिक, सूत्र ने कहा कि सन ने मंगलवार, 26 नवंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी से मुलाकात की। दोनों ने भारत में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस के संभावित अवसरों पर चर्चा की। हालांकि यह भी कहा जा है कि सन का फाइनल शेड्यूल बदल सकता है।

भारतीय कंपनियों की लिस्टिंग से कमाया तगड़ा मुनाफा


सॉफ्टबैंक ने भारत में ओला, ओयो, लेंसकार्ट, फर्स्टक्राय, Meesho समेत कई कंपनियों और स्टार्टअप्स में निवेश किया हुआ है और कंपनियों की सफल लिस्टिंग से मुनाफा कमाया है। इन कंपनियों में से हाल ही में फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी की लिस्टिंग हुई है। सॉफ्टबैंक के निवेश वाली एक अन्य कंपनी ऑफ बिजनेस साल 2025 में 1 अरब डॉलर का आईपीओ लाने का लक्ष्य बना रही है। ऑफ बिजनेस एक शॉपिंग वेबसाइट है।

Infosys के कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान, Q2FY25 के लिए मिलेगा 90% बोनस

पिछले साल भी भारत आए थे सन

मासायोशी सन मार्च 2023 में भी भारत आए थे। उस वक्त उन्होंने राजधानी दिल्ली में कुछ बड़े स्टार्टअप्स के फाउंडर्स और CEOs से मुलाकात की थी। इसके अलावा वह Oyo फाउंडर रितेश अग्रवाल की शादी के फंक्शंस में भी शरीक हुए थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।