जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प के अरबपति फाउंडर मासायोशी सन (Masayoshi Son) इस वक्त भारत में हैं। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में सोर्सेज के हवाले से कहा गया है कि वह बुधवार, 27 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। चर्चा का विषय क्या है, यह स्पष्ट नहीं है लेकिन सन की यह इंडिया विजिट ऐसे समय में हुई है, जब सॉफ्टबैंक भारत में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस और टेक्नोलॉजी पर अधिक दांव लगा रहा है।
रॉयटर्स के मुताबिक, सूत्र ने कहा कि सन ने मंगलवार, 26 नवंबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी से मुलाकात की। दोनों ने भारत में आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस के संभावित अवसरों पर चर्चा की। हालांकि यह भी कहा जा है कि सन का फाइनल शेड्यूल बदल सकता है।
भारतीय कंपनियों की लिस्टिंग से कमाया तगड़ा मुनाफा
सॉफ्टबैंक ने भारत में ओला, ओयो, लेंसकार्ट, फर्स्टक्राय, Meesho समेत कई कंपनियों और स्टार्टअप्स में निवेश किया हुआ है और कंपनियों की सफल लिस्टिंग से मुनाफा कमाया है। इन कंपनियों में से हाल ही में फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी की लिस्टिंग हुई है। सॉफ्टबैंक के निवेश वाली एक अन्य कंपनी ऑफ बिजनेस साल 2025 में 1 अरब डॉलर का आईपीओ लाने का लक्ष्य बना रही है। ऑफ बिजनेस एक शॉपिंग वेबसाइट है।
पिछले साल भी भारत आए थे सन
मासायोशी सन मार्च 2023 में भी भारत आए थे। उस वक्त उन्होंने राजधानी दिल्ली में कुछ बड़े स्टार्टअप्स के फाउंडर्स और CEOs से मुलाकात की थी। इसके अलावा वह Oyo फाउंडर रितेश अग्रवाल की शादी के फंक्शंस में भी शरीक हुए थे।