कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के बच्चों के इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट हैक होने के आरोपों को केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने प्रियंका गांधी के आरोपों की जांच कराने का फैसला किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) ने प्रियंका गांधी के आरोप पर संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार पर आरोप लगाया कि उनके बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करया जा रहा है। इंडिया टुडे के मुताबिक, कांग्रेस नेता के बयान मीडिया में आने के बाद केंद्र सरकार ने उस पर स्वत: संज्ञान लेते हुए मामले की जांच कराने का फैसला किया है। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना एवं प्रद्यौगिकी मंत्रालय (MEITY) की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) इसकी जांच करेगी।
'मेरे बच्चों का इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक करा रही सरकार'
प्रियंका गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि उनके बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक किए जा रहे हैं। प्रियंका ने विपक्षी नेताओं के फोन टैपिंग किए जाने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा, 'फोन टैपिंग छोड़िए, मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक कर रहे हैं। सरकार के पास और कुछ काम नहीं है क्या?'
आपको बता दें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया था कि उत्तर प्रदेश सरकार उनके फोन टैप कर रही है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद उनकी बातचीत सुनते हैं। प्रियंका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज में आयोजित महिला सशक्तीकरण सम्मेलन पर भी तंज किया।
प्रियंका ने कहा कि कांग्रेस के अभियान 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' की वजह से प्रधानमंत्री को महिलाओं के लिए काम करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की शक्ति के आगे प्रधानमंत्री झुक गए हैं और यह उत्तर प्रदेश की महिलाओं की जीत है।