AAP के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED की रेड, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लुधियाना और गुरुग्राम में कार्रवाई

ED Raids AAP MP Sanjeev Arora: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के सिलसिले में पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा और कुछ अन्य लोगों के घरो पर छापेमारी चल रही है

अपडेटेड Oct 07, 2024 पर 10:40 AM
Story continues below Advertisement
ED Raids AAP MP Sanjeev Arora: AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये छापेमारी पार्टी को तोड़ने

ED Raids AAP MP Sanjeev Arora: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार (7 अक्टूबर) को पंजाब के जालंधर में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के आवास पर कथित धोखाधड़ी वाले भूमि लेनदेन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी की। ED सूत्रों ने दावा किया कि अरोड़ा एक निजी व्यवसाय के मालिक हैं। अधिकारियों ने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत छापे मारे जा रहे हैं। इनका संबंध जमीन धोखाधड़ी के एक मामले से जुड़ा हुआ है।

उन्होंने कथित तौर पर धोखाधड़ी के माध्यम से अपनी कंपनी को जमीन ट्रांसफर की। उन्होंने कहा कि उनके लुधियाना आवास पर छापेमारी चल रही है। आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि पंजाब के 61 वर्षीय आप सांसद के हरियाणा के गुरुग्राम स्थित आवास की तलाशी ली जा रही है।

इसके अलावा लुधियाना में कुछ अन्य लोगों के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और AAP नेता मनीष सिसोदिया ने जांच एजेंसी पर एक के बाद एक विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया।


इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "आज फिर मोदीजी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है। आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजीव अरोड़ा जी के घर ED वाले रेड कर रहे है।"

सिसोदिया ने आगे लिखा, "पिछले दो सालों मैं इन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड कर लिया, मेरे घर रेड कर दिया, संजय सिंह के घर रेड दिया, सत्येंद्र जैन के घर रेड कर दिया... कहीं भी कुछ भी नहीं मिला। लेकिन पूरी शिद्दत से मोदीजी की एजेंसियां लगी हुई है एक के बाद एक फर्जी केस बनाने में। आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए यह लोग किसी भी हद तक जाएंगे। लेकिन कोशिश कितनी भी कर ले, आम आदमी पार्टी वाले ना रुकेंगे, ना बिकेंगे, ना डरेंगे।"

संजीव अरोड़ा लुधियाना के एक उद्योगपति हैं। उनका रियल एस्टेट और होजरी का कारोबार है। वे लुधियाना में कृष्ण प्राण ब्रेस्ट कैंसर चैरिटेबल ट्रस्ट (Pran Breast Cancer Charitable Trust) भी चलाते हैं। आम आदमी पार्टी ने उन्हें 2022 में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया था।

ये भी पढ़ें- Indian Railways: दशहरा, दिवाली और छठ में सफर होगा मजेदार, 278 स्पेशल ट्रेनें लॉन्च, जानिए रूट और अन्य डिटेल

इस छापेमारी पर संजीव अरोड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं। तलाशी अभियान के कारण के बारे में निश्चित नहीं हूं। एजेंसियों के साथ पूर्ण सहयोग करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि उनके सभी सवालों का जवाब दिया जाए।"

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Oct 07, 2024 10:29 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।