Farmers Protest 2024: पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति (Punjab Kisan Mazdoor Sangharsh Committee) के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने मंगलवार को उन दावों को खरिज कर दिया कि कांग्रेस पार्टी किसानों के विरोध में उनका समर्थन कर रही है। उल्टा किसान नेता ने देश की सबसे पुरानी पार्टी को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इस सब के लिए कांग्रेस (Congress) भी उतनी ही जिम्मेदार है, जितनी भारतीय जनता पार्टी (BJP)। पंधेर ने कहा कि ये कानून कांग्रेस लेकर आई है और किसान किसी के पक्ष में नहीं हैं।