Get App

Farmers Protest 2024: 'कांग्रेस भी उतनी ही जिम्मेदार, जितनी BJP' किसानों ने आंदोलन में विपक्ष के समर्थन से किया इनकार

Farmers Protest 2024: किसानों के दिल्ली मार्च (Delhi March) पर कांग्रेस (Congress) नेता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि बातचीत के दौरान किसान नेताओं के 'X' हैंडल बंद किए जा रहे हैं। उन्होंने केंद्र सवाल से पूछा कि ये कैसा आश्वासन और मुलाकात? दो साल में आप को समझ नहीं आया कि किसानों को क्या चाहिए

Shubham Sharmaअपडेटेड Feb 13, 2024 पर 1:25 PM
Farmers Protest 2024: 'कांग्रेस भी उतनी ही जिम्मेदार, जितनी BJP' किसानों ने आंदोलन में विपक्ष के समर्थन से किया इनकार
Farmers Protest 2024: किसानों ने केंद्र सरकार के सामने 12 मांगें रखी हैं, जिन्हें लेकर वे दिल्ली कूच कर रहे हैं

Farmers Protest 2024: पंजाब किसान मजदूर संघर्ष समिति (Punjab Kisan Mazdoor Sangharsh Committee) के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने मंगलवार को उन दावों को खरिज कर दिया कि कांग्रेस पार्टी किसानों के विरोध में उनका समर्थन कर रही है। उल्टा किसान नेता ने देश की सबसे पुरानी पार्टी को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इस सब के लिए कांग्रेस (Congress) भी उतनी ही जिम्मेदार है, जितनी भारतीय जनता पार्टी (BJP)। पंधेर ने कहा कि ये कानून कांग्रेस लेकर आई है और किसान किसी के पक्ष में नहीं हैं।

किसानों के 'दिल्ली चलो' विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय राजधानी की ओर जाने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, पंधेर ने कहा, "कांग्रेस पार्टी हमारा समर्थन नहीं करती है, हम कांग्रेस को भी उतना ही जिम्मेदार मानते हैं, जितना बीजेपी को। कांग्रेस द्वारा ही ये कानून लाए गए थे। हम किसी के पक्ष में नहीं हैं, हम किसानों की आवाज उठाते हैं।"

उन्होंने कहा, "हम वामपंथी, CPI और CPM नहीं हैं, जिन्होंने बंगाल पर शासन किया, 20 गलतियां कीं, वहां से पश्चिम बंगाल में कैसी क्रांति आई, हम किसी के पक्ष में नहीं हैं। हम किसान और मजदूर हैं। हम अपने लोगों से अपील करेंगे, चाहे वे पंजाब या देश के गायक हों या बुद्धिजीवी हों, NRI भाई हों, चाहे कोई अन्य नागरिक समाज हो, जिसमें पत्रकार भी शामिल हों, यह सिर्फ हमारा मुद्दा नहीं है। इस बड़े आंदोलन में, ये सिर्फ हमारी नहीं, 140 करोड़ देशवासियों की मांग है।"

'सरकार विरोध प्रदर्शन में करना चाहती है देरी'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें