Get App

अब बॉलीवुड पर 100% टैरिफ लगाएंगे ट्रंप? PVR आईनॉक्स, प्राइम फोकस समेत ये शेयर 5% तक टूटे

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान के बाद भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनियों के शेयरों में आज 30 सितंबर को जोरदार गिरावट देखने को मिली। ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह अमेरिका के बाहर बनी हर फिल्म पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप के इस ऐलान का भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर भी असर पड़ सकता है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 2:33 PM
अब बॉलीवुड पर 100% टैरिफ लगाएंगे ट्रंप? PVR आईनॉक्स, प्राइम फोकस समेत ये शेयर 5% तक टूटे
Trump Tariffs: प्राइम फोकस के शेयर 5 प्रतिशत गिरकर अपनी लोअर सर्किट सीमा में आ गए

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान के बाद भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनियों के शेयरों में आज 30 सितंबर को जोरदार गिरावट देखने को मिली। ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह अमेरिका के बाहर बनी हर फिल्म पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप के इस ऐलान का भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर भी असर पड़ सकता है। बॉलीवुड के अलावा तेलगु, तमिल समेत दूसरी भाषाओं की फिल्में अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीय समुदाय के बीच काफी लोकप्रिय हैं। लेकिन ट्रंप के इस ऐलान के बाद अब इन फिल्मों को अमेरिका मे रिलीज होने पर 100 प्रतिशत तक टैरिफ देना पड़ सकता है।

ट्रंप ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “जैसे किसी छोटे बच्चे से कैंडी चुरा ली जाए। ठीक उसी तरह हमारे फिल्म मेकिंग बिजनेस को अमेरिका से दूसरे देशों ने चुरा लिया है। इस लंबे समय से चल रही समस्या को खत्म करने के लिए मैं अमेरिका के बाहर बनी हर फिल्म पर 100% टैरिफ लगाने जा रहा हूं।” हालांकि यह टैरिफ किस तारीख से लागू होगा, ट्रंप ने अभी इसका ऐलान नहीं किया है।

ट्रंप के इस ऐलान के बाद भारतीय शेयर बाजार में निफ्टी मीडिया इंडेक्स 1 प्रतिशत से ज्यादा गिर गया। इंडेक्स के 10 में से 7 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सबसे अधिक गिरावट प्राइम फोकस के शेयरों में देखने को मिली, जो 5 प्रतिशत गिरकर अपनी लोअर सर्किट सीमा में आ गया।

वहीं, पीवीआर आईनॉक्स के शेयर 3 प्रतिशत गिरकर 1,072.1 रुपये पर और मुक्ता आर्ट्स के शेयर करीब 2 प्रतिशत फिसलकर 68 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें