Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान के बाद भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनियों के शेयरों में आज 30 सितंबर को जोरदार गिरावट देखने को मिली। ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह अमेरिका के बाहर बनी हर फिल्म पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप के इस ऐलान का भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर भी असर पड़ सकता है। बॉलीवुड के अलावा तेलगु, तमिल समेत दूसरी भाषाओं की फिल्में अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीय समुदाय के बीच काफी लोकप्रिय हैं। लेकिन ट्रंप के इस ऐलान के बाद अब इन फिल्मों को अमेरिका मे रिलीज होने पर 100 प्रतिशत तक टैरिफ देना पड़ सकता है।