Wall Street : उम्मीद से कम रहे महंगाई के आंकड़ों और अच्छी कॉर्पोरेट आय के दम पर शुक्रवार को तीनों प्रमुख अमेरिकी शेयर इंडेक्स ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए,जिससे अगले हफ्ते की अर्निंग रिपोर्ट और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती के लिए रास्ता तैयार हो गया है। एसएंडपी 500 और नैस्डैक ने अगस्त के बाद की अपनी सबसे बड़ी वीकली प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की। जबकि ब्लू-चिप डॉव ने जून के बाद से अपनी सबसे बड़ी शुक्रवार से शुक्रवार उछाल दर्ज की।
