Gujarat Assembly Election Result 2022: 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शामिल होंगे। गुजरात बीजेपी प्रमुख सीआर पाटिल ने गुरुवार को यह जानकारी दी। बता दें कि गुजरात (Gujarat) के चुनावी रुझानों के अनुसार, सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) रिकॉर्ड तोड़ती दिखाई दे रही है।
गुजरात में बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है। भगवा पार्टी ने 1995 से राज्य में कोई विधानसभा चुनाव नहीं हारा है। चुनाव आयोग के अनुसार, बीजेपी 150 सीट पर, कांग्रेस 14 और आम आदमी पार्टी (AAP) 5 सीटों पर आगे चल रही है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना राज्य के 37 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा और भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में गुरुवार सुबह शुरू हुई।
बीजेपी के कई विधायक शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं। हार्दिक पटेल जीत गए हैं, जबकि पुर्णेश मोदी सहित कई अन्य चर्चित चेहरे आगे चल रहे हैं। इस बार AAP के चुनावी मैदान में उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है, जिससे कांग्रेस की परेशानी बढ़ी हुई है। गुजरात में बहुमत के लिए कुल 182 सीट में से किसी भी पार्टी को 92 का आंकड़ा छूना होगा। चुनाव बाद के सर्वेक्षणों में बीजेपी के आसान जीत दर्ज करने और लगातार सातवीं बार राज्य में सरकार बनाने का पूर्वानुमान लगाया गया है।
गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव का जनादेश अब स्पष्ट हो चुका है, यहां की जनता ने मन बना लिया है कि दो दशक से चली आ रही गुजरात की इस विकास यात्रा को अविरत चालू रखना है। यहां के लोगों ने एक बार फिर बीजेपी पर अटूट भरोसा दिखाया है।
वहीं, हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की 68 सदस्यीय विधानसभा सीटों पर विपक्षी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच कांटे की टक्कर है। गुरुवार को पहले दो घंटों की मतगणना के शुरूआती रुझानों में सत्तारूढ़ बीजेपी और मुख्य विपक्षी कांग्रेस दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। चुनाव आयोग के रुझानों में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बहुमत मिल गया है। सभी 68 सीटों के रुझान में कांग्रेस 37 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी 27 सीटों पर आगे है। तीन सीटों पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं।