Gujarat Elections 2022: गुजरात में सरकार बनाएगी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल ने लिखित में किया दावा

Gujarat Elections 2022: सूरत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए की गई उनकी भविष्यवाणी सच साबित हुई और गुजरात में भी ऐसा ही होगा

अपडेटेड Nov 27, 2022 पर 5:52 PM
Story continues below Advertisement
सूरत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लिखित में किया पार्टी की जीत का दावा

Gujarat Elections 2022: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को लिखित में दावा किया कि आम आदमी पार्टी (AAP) आगामी विधानसभा चुनाव (Asembly Elections 2022) में गुजरात (Gujarat) में सरकार बनाएगी। उन्होंने गुजरात में सरकारी कर्मचारियों के लिए अगले साल 31 जनवरी तक पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) को लागू करने का वादा करते हुए उनसे AAP का समर्थन करने का अनुरोध भी किया।

सूरत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए की गई उनकी भविष्यवाणी सच साबित हुई और गुजरात में भी ऐसा ही होगा।

उन्होंने दावा किया कि लोग सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) से इतने डरे हुए हैं कि वे गुजरात विधानसभा चुनाव में आप के लिए समर्थन को खुलकर स्वीकार करने से हिचक रहे हैं। गुजरात में दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होना है।


केजरीवाल ने कहा, "मैं आप सबके सामने लिखित रूप से एक भविष्यवाणी करने जा रहा हूं...लिख लीजिए कि आप गुजरात में सरकार बनाने जा रही है। 27 साल के कुशासन के बाद गुजरात के लोगों को इन लोगों (BJP) से छुटकारा मिलेगा।"

इसके बाद उन्होंने अपनी ‘‘भविष्यवाणी’’ एक कागज पर लिखी और इसे मीडियाकर्मियों को दिखाया।

AAP के राष्ट्रीय संयोजक ने पुरानी पेंशन योजना समेत दूसरी मांग कर रहे सरकारी कर्मचारियों से राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनाने में मदद करने का आग्रह किया।

गुजरात सरकार ने एक अप्रैल 2005 को या उसके बाद सेवा में शामिल हुए कर्मचारियों के लिए नई अंशदायी पेंशन योजना (NPS) की घोषणा की थी। इसे लेकर कर्मचारियों के प्रदर्शन के बाद राज्य सरकार ने कहा था कि नई पेंशन उन कर्मचारियों पर लागू नहीं होगी, जो अप्रैल 2005 से पहले भर्ती हुए थे।

कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग करते हुए गुजरात में सरकार के खिलाफ व्यापक आंदोलन किया। सरकारी कर्मचारियों का मानना है कि नई पेंशन योजना रिटायर कर्मचारियों के हित में नहीं है।

सरकारी कर्मचारियों का सहयोग जरूरी- अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, "31 जनवरी तक हम गुजरात में पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी करेंगे। मैं सिर्फ कह नहीं रहा हूं। पंजाब में हमने नोटिफिकेशन जारी की है।"

उन्होंने कहा कि दूसरे कॉन्ट्रैक्ट वाले कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, राज्य परिवहन कर्मियों, ग्रामीण कम्प्यूटर उद्यमियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाई कर्मचारियों के ग्रेड वेतन, स्थायी नौकरी, वेतन वृद्धि और तबादलों से जुड़े अलग-अलग मुद्दे हैं।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं उन्हें आश्वस्त करता हूं कि हम उनके मुद्दे हल करेंगे। मैं हाथ जोड़कर उनसे पार्टी को चुनाव जिताने का अनुरोध करता हूं। सरकारी कर्मचारियों का सहयोग जरूरी है। मैं उनसे एक-एक वोट आप को देने की अपील करता हूं।"

केजरीवाल ने दावा किया कि BJP बौखला गई है, क्योंकि उसे हार दिखाई दे रही है और कांग्रेस मुकाबले में कहीं नहीं है।

Satyendra Jain Video: मसाज और शानदार खाने के बाद, सत्येंद्र जैन के जेल सेल का एक और वीडियो वायरल, सफाई करते दिखे कई लोग, BJP ने उठाए सवाल

उन्होंने कहा, "27 साल में यह पहली बार है कि BJP इतनी बौखला गई है। आप सड़क पर जाइए और लोगों से पूछिए वे किसे वोट देंगे। वे AAP या BJP कहेंगे। जो कहते हैं कि वे BJP को वोट देंगे, वे पांच मिनट बाद बताएंगे कि वे और उनका पूरा मोहल्ला झाडू (AAP का चुनावी चिह्न) के लिए वोट करने जा रहे हैं।"

AAP नेता ने कहा कि लोगों की प्रतिक्रिया देखकर लगता है कि हर कोई आप को वोट देने के लिए बीजेपी का साथ छोड़ रहा है।

केजरीवाल ने दावा किया, "हमने कई राज्यों में चुनाव लड़े लेकिन गुजरात पहला राज्य है, जहां लोग यह बताने से डर रहे हैं कि वे किसे वोट देंगे। आम आदमी डरा हुआ है। दूसरा, कांग्रेस के मतदाता ढूंढे़ नहीं मिल रहे हैं और तीसरा BJP के समर्थक बड़ी संख्या में आप को वोट देने जा रहे हैं।"

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 27, 2022 5:50 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।