Satyendra Jain Video: मसाज और शानदार खाने के बाद, सत्येंद्र जैन के जेल सेल का एक और वीडियो वायरल, सफाई करते दिखे कई लोग, BJP ने उठाए सवाल

Satyendra Jain Video: BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्विटर पर लिखा, तिहाड़ के 'AAP के दरबार' के बाद अब तिहाड़ में रूम सर्विस! 8-10 लोग सत्येंद्र जैन को हाउसकीपिंग और VVIP सर्विस मुहैया करा रहे हैं

अपडेटेड Nov 27, 2022 पर 4:21 PM
Story continues below Advertisement
Satyendra Jain Video: मसाज और शानदार खाने के बाद, सत्येंद्र जैन के जेल सेल का एक और वीडियो वायरल

Satyendra Jain Video: आम आदमी पार्टी (AAP) के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) की सेल के अंदर मालिश (Massage) और शानदार भोजन (Lavish Meal) करने के वीडियो वायरल होने के कुछ दिनों बाद, कुछ और नए वीडियो भी सामने आए हैं। नए वीडियो में कुछ लोगों को AAP नेता की सेल के अंदर साफ सफाई करते हुए देखा जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने वीडियो शेयर किया और कहा कि 8-10 लोग 'सत्येंद्र जैन को हाउसकीपिंग और VVIP सर्विस' दे रहे थे।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्विटर पर लिखा, "तिहाड़ के 'AAP के दरबार' के बाद अब तिहाड़ में रूम सर्विस! 8-10 लोग सत्येंद्र जैन को हाउसकीपिंग और VVIP सर्विस मुहैया करा रहे हैं, जिन्होंने बच्ची के बलात्कारी की मालिश, टीवी और मिनरल वाटर का भी आनंद लिया। खाने में फल, सूखे मेवे, शानादार भोजन, जेल अधीक्षक का व्यक्तिगत दौरा! ये सब क्या चल रहा है?"

इससे पहले, BJP ने आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन की तिहाड़ जेल की कोठरी में मालिश करने और लजीज भोजन करने के पुराने वीडियो जारी किए थे।


एक दूसरे वीडियो में सत्येंद्र जैन की सेल के अंदर कई लोगों को दिखाया गया है। तिहाड़ जेल के अधीक्षक को भी जेल में बंद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता से मिलते हुए देखा जा सकता है।

नया वीडियो दिल्ली की एक अदालत की तरफ से जेल में स्पेशल मील की मांग करने वाली सत्येंद्र जैन की याचिका खारिज करने के एक दिन बाद सामने आया है।

Satyendra Jain Video: तिहाड़ जेल से सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो आया सामने, देंखे इस बार क्या रहे दिल्ली के मंत्री?

जैन ने अपनी दलील में कहा था कि उन्हें 'जैन फूड' और मंदिर में एंट्री नहीं दी गई थी। इसमें कहा गया कि वह मंदिर गए बिना रोज का खाना नहीं खाते हैं और वह धार्मिक आधार फल और सलाद ही लेते हैं।

जेल अधीक्षक से मुलाकात का वीडियो वायरल

वहीं इससे पहले जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन का हाल ही में निलंबित जेल अधीक्षक से कथित तौर पर बातचीत का एक नया वीडियो वायरल होने पर BJP ने शनिवार को AAP पर तिहाड़ जेल के भीतर 'चौपाल' चलाने का आरोप लगाया। AAP प्रमुख और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पलटवार करते हुए कहा, "जनता चार दिसंबर को उन्हें जवाब देगी।"

1.17 मिनट की इस वायरल क्लिप में, जैन को अपने सेल के अंदर करीब तीन लोगों के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। इनमें से एक कथित तौर पर जेल नंबर 7 के अधीक्षक हैं। ये वही जेल है, जिसमें जैन बंद हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, वीडियो में दिख रहा शख्स सुपरिंटेंडेंट अजीत कुमार थे, जो जेल नंबर 7 में तैनात थे। इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने कथित तौर पर जैन को स्पेशल और VVIP ट्रीटमेंट देने के लिए कुमार को निलंबित कर दिया था।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 27, 2022 3:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।