Nepal Gen Z Protest: पटरी पर लौट रहा नेपाल! काठमांडू में फंसे भारतीयों के लिए Air India और IndiGo ने चलाई स्पेशल फ्लाइट्स

Nepal Gen Z Protest: नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने कहा कि एयर इंडिया और इंडिगो को अपने किराए उचित स्तर पर रखने की सलाह दी गई है। नेपाल में हिंसक विरोध-प्रदर्शन की वजह से उपजे अशांति के बाद काठमांडू स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद कर दिया गया था। करीब 24 घंटे बाद शुरू हो गया है

अपडेटेड Sep 10, 2025 पर 11:08 PM
Story continues below Advertisement
Nepal Gen Z Protest: काठमांडू समेत पूरे नेपाल में करीब 1,000 भारतीय पर्यटकों के फंसे होने की आशंका है

Nepal Gen Z Protest: नागरिक उड्डयन मंत्री के. राममोहन नायडू ने बुधवार (10 सितंबर) को कहा कि नेपाल की राजधानी काठमांडू में फंसे लोगों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया और इंडिगो स्पेशल उड़ानें चला रही हैं। मंत्री ने यह भी कहा कि विमानन कंपनियों को अपने किराए उचित स्तर पर रखने की सलाह दी गई है। नेपाल में हिंसक विरोध-प्रदर्शन की वजह से उपजे अशांति के बाद काठमांडू स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट बंद कर दिया गया था। करीब 24 घंटे तक एयरपोर्ट का संचालन बंद रखने के बाद बुधवार को इसे फिर शुरू कर दिया गया।

केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया, "नेपाल में एयरपोर्ट बंद होने के कारण, स्वदेश आने वाले कई यात्री काठमांडू से वापस नहीं लौट पाए। काठमांडू में एयरपोर्ट संचालन फिर शुरू होने के साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार ने कल से बहाल होने वाली निर्धारित सेवाओं के अलावा एयर इंडिया और इंडिगो के साथ समन्वय में, आज शाम और अगले कुछ दिनों तक अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था की है।"

एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि वह नेपाल में हाल की घटनाओं के कारण फंसे यात्रियों की मदद के लिए आज (10 सितंबर) और कल (11 सितंबर) दिल्ली से काठमांडू और वापस विशेष उड़ानें संचालित कर रही है। एयरलाइन ने X पर पोस्ट किया, "हमारा निर्धारित परिचालन भी कल से फिर शुरू हो जाएगा। हम अपने यात्रियों के हित में इसे सुगम बनाने के लिए त्वरित समन्वय के लिए सरकार और अन्य एजेंसियों को धन्यवाद देते हैं।"


पटरी पर लौट रहा नेपाल!

नेपाल में बुधवार को सामान्य स्थिति बहाल होती नजर आई। इस बीच, सैनिकों को देश में कानून-व्यवस्था कायम करने और आंदोलन की आड़ में संभावित हिंसा को रोकने के लिए सड़कों पर गश्त करते देखा गया। नेपाल में मंगलवार को सरकार विरोधी प्रदर्शनों के हिंसक होने के बीच केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। देशभर में आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद सुरक्षा की कमान संभालने वाली सेना ने गुरुवार सुबह छह बजे तक के लिए कर्फ्यू लगा दिया है।

सैनिकों ने पूरी रात सड़कों पर पहरा दिया। लोगों को घर पर ही रहने का आदेश जारी किया गया है। इससे बुधवार को नेपाल की राजधानी काठमांडू में सन्नाटा पसरा रहा। इससे एक दिन पहले प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन, राष्ट्रपति कार्यालय, प्रधानमंत्री आवास, सरकारी भवनों, सुप्रीम कोर्ट, राजनीतिक दलों के कार्यालयों और वरिष्ठ नेताओं के घरों में आग लगा दी थी। हालांकि, बुधवार को हिंसा की कोई खबर नहीं आई।

1,000 भारतीयों के फंसे होने की आशंका

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि उन्होंने नेपाल में हिंसा के बारे में भारत के विदेश सचिव से बात की है। उन्होंने पड़ोसी देश में फंसे लगभग 1,000 भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी का आश्वासन दिया है। पीटीआई के मुताबिक खड़गे ने कहा, "सरकार को नेपाल में फंसे भारतीय पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। कई लोग एयरपोर्ट पर हैं। कई सड़कों पर और होटलों में हैं। मैंने कल विदेश सचिव से बात की। उन्होंने कहा कि वहां फंसे लगभग 1,000 भारतीयों को जल्द ही वापस लाया जाएगा।"

ये भी पढ़ें- 'जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हूं' नेपाल की अंतरिम प्रमुख नियुक्त होने के बाद बोलीं सुशीला कार्की

भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर सरकार के प्रतिबंध के खिलाफ सोमवार को युवाओं द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई में कम से कम 19 लोगों की मौत के बाद सैकड़ों प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे की मांग को लेकर उनके कार्यालय में घुस गए थे जिसके तुरंत बाद मंगलवार को उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया। सोशल मीडिया पर प्रतिबंध सोमवार रात हटा लिया गया थाहालांकि, उनके इस्तीफे के बाद भी प्रदर्शन जारी रहा।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Sep 10, 2025 11:05 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।