Credit Cards

जम्मू-कश्मीर में गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों को जल्द मिलेगा आरक्षण, पढ़ें रजौरी की रैली में और क्या-क्या बोले अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि 370 A के निरस्त होने के बाद, आरक्षण की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी गई है। जस्टिस शर्मा के आयोग ने रिपोर्ट भेज दी है और गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों के लिए आरक्षण की सिफारिश की है और इसे जल्द ही दिया जाएगा

अपडेटेड Oct 04, 2022 पर 3:09 PM
Story continues below Advertisement
रजौरी की रैली में और क्या-क्या बोले अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को घोषणा की कि कोटा लाभों (quota benefits) की जांच के लिए बनाई गई एक समिति ने गुर्जर (Gujjar), बकरवाल (Bakarwal) और पहाड़ी (Pahari) समुदायों के लिए आरक्षण की सिफारिश की है। अमित शाह ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार जम्मू और कश्मीर (J&K) में गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों के लिए जल्द आरक्षण लागू करेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को रजौरी में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वहां जयकारों और नारों की आवाज गूंजी, शाह ने कहा कि गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों को जल्द ही आरक्षण दिया जाएगा।

शाह ने कहा, "370 A के निरस्त होने के बाद, आरक्षण की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी गई है। जस्टिस शर्मा के आयोग ने रिपोर्ट भेज दी है और गुर्जर, बकरवाल और पहाड़ी समुदायों के लिए आरक्षण की सिफारिश की है और इसे जल्द ही दिया जाएगा।"


उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि ये आरक्षण अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद ही संभव हो पाया है। शाह ने कहा, "अगर अनुच्छेद 370 और 35A को नहीं हटाया गया होता, तो क्या आदिवासी आरक्षण पाने संभव होता? अब उनके हटाने से अल्पसंख्यक, दलित, आदिवासी और पहाड़ी लोग होंगे। उनके अधिकार प्राप्त करें।"

विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि तीन परिवारों ने पीढ़ियों से लोकतंत्र के मतलब को ही मिटा दिया। उन्होंने कहा, "70 साल जम्मू-कश्मीर पर 3 परिवारों ने राज किया और लोकतंत्र का मतलब इन्होंने सिर्फ अपना परिवार बना दिया था। आप सभी को क्या कभी भी ग्राम पंचायत, तहसील पंचायत, जिला पंचायत का अधिकार मिला था? 3 परिवारों ने लोकतंत्र,जम्हूरियत का मतलब सिर्फ पीढ़ियों तक शासन करना निकाल दिया था।"

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि यह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही घाटी ने अपना पहला पंचायत चुनाव देखा।

Amit Shah in J&K: रजौरी में बोले अमित शाह, अनुच्छेद 370 को खत्म करने से खूनखराबा होगा, कहने वालों के लिए जवाब है ये रैली

शाह ने कहा, "देश में सरकार बदली, 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, फिर मोदी जी ने सबसे पहले जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव कराया। पहले केवल तीन परिवारों का ही शासन था। आज सभी जम्मू-कश्मीर के शासन में आ गए हैं।"

उन्होंने पीएम के नेतृत्व वाली सरकार के तहत घाटी में आए बदलाव पर भी रोशनी डाली। गृह मंत्री ने कहा, "पहले जम्मू-कश्मीर से पथराव की खबरें आती थीं। आज पथराव की कोई खबर नहीं है। मोदी जी ने जम्मू-कश्मीर के युवा सशक्त बनाने का काम किया है।"

उन्होंने जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर में आज की ये रैली और मोदी..मोदी के नारे उन लोगों के लिए जवाब है, जो कहते थे कि अनुच्छेद 370 हटेगा, तो आग लग जाएगी और खून की नदियां बह जाएंगी।

उन्होंने सुखी और शांतिपूर्ण कश्मीर के लिए आशीर्वाद भी मांगा और कहा, "आज नवरात्रि का आखिरी दिन है। माता वैष्णो देवी जी के दर्शन कर सुखी कश्मीर का आशीर्वाद लेने यहां आया हूं।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।