Credit Cards

Hemant Soren के सीएम पद से इस्तीफे के बाद रांची में चार्टर्ड प्लेन तैयार, MLAs को हैदराबाद किया जाएगा विदा

हेमंत सोरेन ने ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया जिसके बाद सभी विधायकों को रांची से चार्टर्ड प्लेन से हैदराबाद रवाना किया जा रहा है। ईडी वर्सेस हेमंत सोरेन में अब जीत किसकी होगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

अपडेटेड Feb 01, 2024 पर 4:06 PM
Story continues below Advertisement
हेमंत सोरेन को ईडी ने किया गिरफ्तार तो झारखंड की सियासत में आया भूचाल

ईडी (Enforcement Directorate) का छापा, झारखंड मुख्यमंत्री का गायब होना और अब उनकी गिरफ्तारी। झारखंड की राजनीति में ईडी के छापे के बाद उठा-पटक जारी है। बुधवार रात को JMM नेता और झारखंड सीएम हेमंत सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के मामले में गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया। अब हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने ईडी के अरेस्ट से सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला लिया है। हेमंत सोरेन के बाद राज्य के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री (Jharkhand CM) पद पर बिठाया गया है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गिरफ्तारी से पहले उनके सात घंटों तक गहन पूछताछ की। वर्तमान में उन्हें ईडी ऑफिस मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए ले जाया गया है।

हड़बड़ी में विधायकों को भेजा गया हैदराबाद

झारखंड की राजनीति में आए भूचाल के बाद JMM विधायकों को हैदराबाद भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। हेमंत सोरेन की बुधवार को ईडी गिरफ्तारी के बाद झारखंड में राजनीतिक तूफान आ गया। ऐसे में विधायकों को हैदराबाद ले जाने के लिए रांची में चार्टर विमान तैयार किया गया है।

Budget 2024: रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री का आवंटन 3% बढ़कर 2.78 लाख करोड़ रुपये

गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर होगी झारखंड HC में सुनवाई

झारखंड उच्च न्यायालय ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की। सोरेन की ओर से वर्चुअली पेश हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने अदालत को बताया कि हेमंत सोरेन को ईडी ने गलत तरीके से गिरफ्तार किया। उन्होंने अपनी दलीलें आगे बढ़ाने के लिए और समय की मांग की और आवेदन दिया। सोरेन ने गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय एजेंसी द्वारा अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया।


MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 01, 2024 4:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।