ईडी (Enforcement Directorate) का छापा, झारखंड मुख्यमंत्री का गायब होना और अब उनकी गिरफ्तारी। झारखंड की राजनीति में ईडी के छापे के बाद उठा-पटक जारी है। बुधवार रात को JMM नेता और झारखंड सीएम हेमंत सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के मामले में गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया। अब हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने ईडी के अरेस्ट से सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला लिया है। हेमंत सोरेन के बाद राज्य के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री (Jharkhand CM) पद पर बिठाया गया है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गिरफ्तारी से पहले उनके सात घंटों तक गहन पूछताछ की। वर्तमान में उन्हें ईडी ऑफिस मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए ले जाया गया है।