INDIA गठबंधन में फूट! कांग्रेस की तरफ से बुलाई गई बैठक टली, नीतीश, ममता और अखिलेश नहीं हो रहे थे शामिल

ये फैसला ऐसे समय आया, जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके समकक्ष नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेता स बैठक में शामिल नहीं होंगे। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी से लड़ने के लिए भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा के लिए ये महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी

अपडेटेड Dec 05, 2023 पर 2:32 PM
Story continues below Advertisement
कांग्रेस की तरफ से बुलाई गई INDIA गठबंधन की बैठक टली

हिंदी बेल्ट के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के नतीजों में कांग्रेस (Congress) की करारी हार का असर अब विपक्ष के INDIA गठबंधन पर साफ-साफ दिखाई देने लगा है। 6 दिसंबर को कांग्रेस ने गठबंधन की बैठक बुलाई गई थी, लेकिन कई बड़े नेताओं के इसमें शामिल न होने की खबर के बाद इसे टाल दिया गया है। ये फैसला ऐसे समय आया, जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके समकक्ष नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेता स बैठक में शामिल नहीं होंगे।

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी से लड़ने के लिए भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा के लिए ये महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मंगलवार को कहा कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के INDIA ब्लॉक बैठक में शामिल होने की कोई योजना नहीं है। इससे एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भी मीटिंग न आने की घोषणा की।


JDU के एक वरिष्ठ सदस्य ने मंगलवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बुधवार की विपक्षी INDIA गुट की बैठक में शामिल नहीं होने की संभावना है।

बिहार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने लगातार कांग्रेस पर क्षेत्रीय दलों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीमारी से उबरने के बाद नीतीश कुमार बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे, 'क्योंकि इसकी कोई जरूरत नहीं है।'

लोकसभा चुनाव से पहले हिंदी पट्टी राज्यों में BJP की प्रचंड जीत I.N.D.I.A. ब्लॉक के लिए बड़ी चुनौती

चौधरी ने कहा, “JDU अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ​​​​ललन सिंह और जल संसाधन मंत्री संजय झा बैठक में भाग लेंगे। अब ज्यादा समय नहीं बचा है और कांग्रेस को तीन बड़े राज्यों की हार से संदेश लेना चाहिए। समय की मांग है कि INDIA गुट के सभी नेता व्यावहारिक दृष्टिकोण और सभी राज्यों में सीटों के पूर्ण वितरण के साथ बिना किसी देरी के सीधे कदम उठाएं। नीतीश कुमार-मॉडल एकजुट लड़ाई का है और अगर ऐसा होता है, तो जीत असंभव नहीं है।"

इससे पहले मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम बनर्जी ने कहा कि अगर उन्हें बैठक की जानकारी होती, तो वह अपना यात्रा कार्यक्रम दोबारा तय करतीं। उन्होंने कहा, "मुझे कोई जानकारी नहीं मिली, इसलिए मैंने उत्तर बंगाल में एक कार्यक्रम रखा। अगर हमारे पास जानकारी होती, तो हम उन कार्यक्रमों को तय नहीं करते। हम बिल्कुल जाते, लेकिन हमें कोई जानकारी नहीं मिली है।" अभी ऐसी भी कोई जानकारी नहीं है कि TMC की तरफ से क्या कोई और नेता इस बैठक में शामिल होगा।

सीएम बनर्जी के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि विपक्ष के INDIA ब्लॉक की कल होने वाली बैठक "जल्दबाजी में नहीं बुलाई गई।" इसकी योजना “चुनाव परिणामों की घोषणा से पहले ही बनाई गई थी।”

शिवसेना (UBT) सांसद ने कहा, "ये बैठक जल्दबाजी में नहीं बुलाई गई थी। चुनाव नतीजे घोषित होने से पहले ही इस बैठक की योजना बनाई जा रही थी। चुनाव नतीजे घोषित होने से 2 दिन पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने उद्धव ठाकरे से बैठक के बारे में बात की थी। उद्धव ठाकरे पहुंचेंगे कल दिल्ली और बैठक में भाग लें।”

बीजेपी ने विपक्ष पर कसा तंज

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी ने विपक्षी गठबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को एहसास हो गया है कि "इंडिया ब्लॉक में कोई भविष्य नहीं है।"

पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, "ममता बनर्जी समझ गई हैं कि INDIA गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है। इसलिए वह बैठक में शामिल नहीं हो रही हैं।''

बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने पूछा कि विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहां हैं, और कहा कि ममता बनर्जी की कार्रवाई लोगों को भ्रमित कर रही है।

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Dec 05, 2023 2:18 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।