Credit Cards

Kannauj Rape Case: नाबालिग लड़की से रेप की हुई पुष्टि, आरोपी सपा नेता नवाब सिंह यादव का DNA हुआ मैच, पुलिस को मिली रिपोर्ट

Kannauj Rape Case: कन्नौज के ASP अमित कुमार आनंद का कहना है, "इस मामले के संबंध में मौके से फॉरेंसिक सबूत जुटाए गए थे, जिन्हें FSL भेजा गया था। FSL रिपोर्ट जारी कर दी गई है, जिसमें रेप की घटना की पुष्टि हुई है। आगे की जांच जारी है।" अदालत के आदेश के बाद, कन्नुज पुलिस ने 16 अगस्त को यादव से DNA सैंपल लिया था

अपडेटेड Sep 02, 2024 पर 2:11 PM
Story continues below Advertisement
Kannauj Rape Case: लड़की से रेप की हुई पुष्टि, आरोपी सपा नेता नवाब सिंह यादव के DNA हुआ मैच

उत्तर प्रदेश पुलिस को कन्नौज जिले में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोपी समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता नवाब सिंह यादव की DNA रिपोर्ट मिल गई है। एसपी अमित कुमार के अनुसार, नवाब सिंह यादव का DNA सैंपल मैच हो गया है, जिससे ये साबित हो गया कि अपराध में वो शामिल था और लड़की के साथ रेप हुआ है। इस साक्ष्य के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही चलने की उम्मीद है। कन्नौज से सांसद रहीं समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव का करीबी बताया जाने वाला यादव फिलहाल इसी मामले में जेल में है। लड़की की बुआ उसे नौकरी दिलाने के बहाने 11 और 12 अगस्त की रात को यादव के निजी इंटर कॉलेज ले गई थी। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, कन्नौज के ASP अमित कुमार आनंद का कहना है, "इस मामले के संबंध में मौके से फॉरेंसिक सबूत जुटाए गए थे, जिन्हें FSL भेजा गया था। FSL रिपोर्ट जारी कर दी गई है, जिसमें रेप की घटना की पुष्टि हुई है। आगे की जांच जारी है।"


अदालत के आदेश के बाद, कन्नुज पुलिस ने 16 अगस्त को यादव से DNA सैंपल लिया था। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, सैंपल जिला जेल में डॉक्टरों की एक टीम ने लिया था। कन्नौज सदर के सर्कल ऑफिसर (CO) कमलेश कुमार ने कहा कि अदालत में सुनवाई के दौरान जज के पूछे जाने पर यादव अपना DNA सैंपल देने के लिए तैयार हो गया था।

इस घटना ने राजनीतिक विवाद को भी जन्म दे दिया है। सत्तारूढ़ BJP ने विपक्षी समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए यादव के समाजवादी पार्टी से जुड़ाव को उजागर किया है। हालांकि, सपा ने आरोपी से खुद को अलग करते हुए कहा कि वह उसका सदस्य नहीं है और पिछले कुछ सालों से 'पार्टी विरोधी गतिविधियों' में शामिल है।

अखिलेश सरकार में 'मिनी चीफ मिनिस्टर' कहलाए जाते थे नवाब सिंह यादव, नाबालिग से रेप की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।