उत्तर प्रदेश पुलिस को कन्नौज जिले में एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोपी समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता नवाब सिंह यादव की DNA रिपोर्ट मिल गई है। एसपी अमित कुमार के अनुसार, नवाब सिंह यादव का DNA सैंपल मैच हो गया है, जिससे ये साबित हो गया कि अपराध में वो शामिल था और लड़की के साथ रेप हुआ है। इस साक्ष्य के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही चलने की उम्मीद है। कन्नौज से सांसद रहीं समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव का करीबी बताया जाने वाला यादव फिलहाल इसी मामले में जेल में है। लड़की की बुआ उसे नौकरी दिलाने के बहाने 11 और 12 अगस्त की रात को यादव के निजी इंटर कॉलेज ले गई थी। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, कन्नौज के ASP अमित कुमार आनंद का कहना है, "इस मामले के संबंध में मौके से फॉरेंसिक सबूत जुटाए गए थे, जिन्हें FSL भेजा गया था। FSL रिपोर्ट जारी कर दी गई है, जिसमें रेप की घटना की पुष्टि हुई है। आगे की जांच जारी है।"
अदालत के आदेश के बाद, कन्नुज पुलिस ने 16 अगस्त को यादव से DNA सैंपल लिया था। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, सैंपल जिला जेल में डॉक्टरों की एक टीम ने लिया था। कन्नौज सदर के सर्कल ऑफिसर (CO) कमलेश कुमार ने कहा कि अदालत में सुनवाई के दौरान जज के पूछे जाने पर यादव अपना DNA सैंपल देने के लिए तैयार हो गया था।
इस घटना ने राजनीतिक विवाद को भी जन्म दे दिया है। सत्तारूढ़ BJP ने विपक्षी समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए यादव के समाजवादी पार्टी से जुड़ाव को उजागर किया है। हालांकि, सपा ने आरोपी से खुद को अलग करते हुए कहा कि वह उसका सदस्य नहीं है और पिछले कुछ सालों से 'पार्टी विरोधी गतिविधियों' में शामिल है।