कर्नाटक: बीजेपी विधायक ने सोनिया गांधी को बताया 'विषकन्या' और 'पाकिस्तानी एजेंट', कांग्रेस हुई हमलावर
पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यतनाल की इस भद्दी टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह दावा भी किया कि कर्नाटक में हार सुनिश्चित नजर आने के कारण बीजेपी नेताओं ने अपना मानसिक और राजनीतिक संतुलन खो दिया है। उनके इस बयान से पहले खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना ‘जहरीले सांप’ से की थी, हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी कि उन्होंने BJP पर निशाना साधा था
BJP विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने सोनिया गांधी को बताया 'विषकन्या'
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तुलना ‘जहरीले सांप’ से किए जाने के जवाब में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को ‘विषकन्या’ करार दिया, जिसको लेकर मुख्य विपक्षी दल ने BJP पर तीखा प्रहार किया और यतनाल को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की। पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यतनाल की इस भद्दी टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह दावा भी किया कि कर्नाटक में हार सुनिश्चित नजर आने के कारण बीजेपी नेताओं ने अपना मानसिक और राजनीतिक संतुलन खो दिया है।
बीजापुर से विधायक यतनाल ने गुरुवार को एक चुनावी सभा में कहा, "पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करती है। कभी अमेरिका ने उन्हें वीजा नहीं दिया था, लेकिन आज वह वैश्विक नेता के तौर पर उभरे हैं, जिनका भव्य स्वागत होता है।"
उन्होंने कहा, "उनकी (मोदी) की तुलना सांप से, कोबरा से की जाती है और जहरीला कहा जाता है। जिन सोनिया गांधी की अपनी पार्टी में वाहवाही करते रहते हैं, क्या वह विषकन्या हैं? सोनिया गांधी ने देश को बर्बाद कर दिया, चीन और पाकिस्तान के एजेंट के रूप में काम करती हैं।"
उनके इस बयान से पहले खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना ‘जहरीले सांप’ से की थी, हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी कि उन्होंने BJP पर निशाना साधा था।
जब खड़गे ने मोदी को बताया 'जहरीला सांप'
गडग जिले के रोन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा था, "गलती मत कीजिए। मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। अगर आप कहते हैं कि वह जहरीले नहीं हैं, तो छूकर देखिए, पता चल जाएगा। अगर आप छुएंगे, तो मर जाएंगे।"
खड़गे के इस बयान को लेकर BJP ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला था। यतनाल के बयान के बाद कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
सुरजेवाला ने एक बयान में कहा, "कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं ने अपना मानसिक और राजनीतिक संतुलन खो दिया है। विधानसभा चुनावों में आसन्न हार से बौखलाई BJP अब घिनौनी राजनीति पर उतर आई है।"
सुरजेवाला ने दावा किया, "मर्यादा और राजनीतिक शुचिता को ताक पर रख कर BJP नेता और मोदी जी के पसंदीदा बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी को ‘विषकन्या’ और 'चीन और पाकिस्तान की एजेंट' कह कर BJP के असली चरित्र का परिचय दिया है।"
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के इशारे पर यतनाल ने ये टिप्पणी की है।
सुरजेवाला ने दावा किया, "BJP नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेहरू गांधी परिवार को अपशब्द कहने की आदत बनाई हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोनिया गांधी को 'कांग्रेस की विधवा' के साथ-साथ 'जर्सी गाय' तक कहा था।"
उन्होंने इस बात पर जोर दिया, "सोनिया गांधी सिर्फ़ चुनी हुई सांसद ही नहीं हैं, बल्कि वह इस देश के लिए शहीद हुए एक पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी हैं, और उनके खिलाफ इन अशोभनीय शब्दों को कर्नाटक कभी माफ नहीं करेगा।"
कांग्रेस महासचिव ने कहा, "नरेंद्र मोदी के चरित्र और मर्यादा की आज परीक्षा होगी। अगर प्रधानमंत्री में रत्ती भर भी शालीनता या मर्यादा है, तो उन्हें बसनगौड़ा पाटिल यतनाल को तत्काल भारतीय जनता पार्टी से निकालना होगा।"
उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कार्रवाई नहीं होती है, तो साफ हो जाएगा कि यतनाल ने भद्दी और अपमानजनक टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के इशारे पर की है।
उन्होंने ये भी कहा, "आज इस देश के प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई को सोनिया गांधी और कांग्रेस नेतृत्व से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।"
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट किया, ‘‘हर चुनाव में वे सोनिया गांधी जी का अपमान करने के लिए अपशब्द बोलते हैं। सोनिया जी ने अपना जीवन मर्यादा और शालीनता से जिया है। भाजपा लगातार निचले स्तर पर गिरती जा रही है। मोदी जी क्या आप ऐसे बयानों का समर्थन करते हैं?’’
उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, "जैसा राजा, वैसी प्रजा।"
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी सोनिया गांधी के संदर्भ में भाजपा नेता द्वारा की गई टिप्पणी की निंदा की।
उन्होंने कहा, "जिन सोनिया गांधी जी की बाहों में इंदिरा गांधी जी ने अंतिम सांस ली हो, जिनके पति शहीद हो गए देश के लिए, जिन्होंने प्रधानमंत्री पद ठुकरा दिया हो और मनमोहन सिंह जी को मौका दिया हो, उनके बारे में इस तरह की टिप्पणी की गई है।"
गहलोत ने कहा, "मुझे लगता है कि कर्नाटक में BJP की उलटी गिनती शुरू हो गई है।"