Karnataka Election 2023: कांग्रेस के दिग्गज सिद्धारमैया और शिवकुमार के खिलाफ BJP ने उतारे अपने बड़े नेता, होगा कड़ा मुकाबला

Karnataka Election 2023: इस कदम के पीछे BJP नेतृत्व की मंशा ये लग रही है कि सिद्धरमैया (Siddaramaiah) और डी के शिवकुमार (D K Shivakumar) दोनों अपने-अपने क्षेत्रों से जिता ज्यादा हो सके उतना बंध जाएं, ताकि कांग्रेस की जीत के लिए दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में उनका प्रचार और रणनीति बनाना सीमित हो सके

अपडेटेड Apr 12, 2023 पर 7:09 PM
Story continues below Advertisement
कांग्रेस के दिग्गज सिद्धारमैया और शिवकुमार के खिलाफ BJP ने उतारे अपने दिग्गज नेता

Karnataka Election 2023: कर्नाटक की दो सीटों पर कड़ा मुकाबला होने की संभावना लग रही है, क्योंकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्य में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेताओं सिद्धरमैया (Siddaramaiah) और डी के शिवकुमार (D K Shivakumar) के खिलाफ पार्टी के बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है। हालांकि, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस प्रमुख शिवकुमार और विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया बुधवार को इसको लेकर बेफिक्र नजर आए।

BJP ने मंगलवार को 189 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी करते हुए वरिष्ठ मंत्री वी सोमन्ना को वरुणा विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खिलाफ जबकि आर अशोक को कनकपुरा सीट पर कांग्रेस नेता डी के शिवकुमार के खिलाफ खड़ा किया। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा, "उन्हें चुनाव लड़ने दीजिये...मैं उनका स्वागत करता हूं, जो भी मेरे खिलाफ चुनाव लड़ेगा, मैं उसका स्वागत करता हूं।"

शिवकुमार ने कहा, "मैं उन्हें (अशोक को) शुभकामनाएं देता हूं। राजनीति में मुकाबला होना चाहिए। ये मेरे लिए कोई नई बात नहीं है, क्योंकि मैंने 1985 में एच डी देवेगौड़ा के खिलाफ चुनाव लड़ा था, बाद में एच डी कुमारस्वामी के खिलाफ। मेरा जीवन एक संघर्ष है, मैं लड़ना जारी रखूंगा।"


न्यूज एजेंसी PTI ने पार्टी सूत्रों के हवाले से बताया, इस कदम के पीछे BJP नेतृत्व की मंशा ये लग रही है कि सिद्धरमैया और शिवकुमार दोनों अपने-अपने क्षेत्रों से जिता ज्यादा हो सके उतना बंध जाएं, ताकि कांग्रेस की जीत के लिए दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में उनका प्रचार और रणनीति बनाना सीमित हो सके।

शिवकुमार और सिद्धरमैया दोनों ने कथित तौर पर कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से कहा है कि वे केवल अपना नामांकन दाखिल करने के लिए ही अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में जाएंगे और अपना पूरा समय दूसरे कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए लगाएंगे, ताकि ज्यादातर क्षेत्रों में पार्टी की जीत सुनिश्चित की जा सके।

सोमन्ना लिंगायत समुदाय से आते हैं और इस समुदाय की वरुणा में अच्छी खासी मौजूदगी है, जबकि अशोक को BJP के प्रमुख वोक्कालिगा चेहरे के तौर पर देखा जाता है, जिससे शिवकुमार भी आते हैं।

सोमन्ना चामराजनगर से भी चुनाव लड़ेंगे और अशोक पद्मनाभनगर क्षेत्र से (जिसका वह वर्तमान में प्रतिनिधित्व करते हैं)।

सोमन्ना ने किया था सिद्धरमैया के लिए प्रचार

ये याद करते हुए कि उन्होंने चामुंडेश्वरी उपचुनाव के दौरान सिद्धरमैया के लिए प्रचार किया था, जब वे एक ही पार्टी में थे और कैबिनेट सहयोगियों के रूप में उनके साथ काम किया था, सोमन्ना ने कहा कि वरुणा निर्वाचन क्षेत्र उनके लिए नया नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपना काम करूंगा।’’

शिवकुमार के खिलाफ मैदान में उतारे जाने के बारे में अशोक ने कहा, "पार्टी के एक निष्ठावान सिपाही के रूप में वह अपने ‘कमांडर’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निर्देश का पालन करेंगे।"

उन्होंने कहा, "मुझे कनकपुरा से चुनाव लड़ने का काम दिया गया है, मुझे इसकी जानकारी नहीं थी, न ही मैंने इसके लिए कहा है। लेकिन पार्टी के एक अनुशासित सिपाही के रूप में, मैं निर्णय का पालन करूंगा। मैं पार्टी की इस चुनाव को जीतने की रणनीति की सफलता सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभाऊंगा।’’

इंदिरा गांधी और देवेगौड़ा जैसे दिग्गज नेता भी चुनाव हार गए थे, इसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "कनकपुरा के लोग विकास चाहते हैं और मुझे विश्वास है कि वे मुझे मोदी के नेतृत्व में 'डबल-इंजन सरकार' लाने का आशीर्वाद देंगे.... पार्टी ने मुझे ताकत दी है और मैं लड़ूंगा।"

सिद्धरमैया के खिलाफ अपने मुकाबले के बारे में सोमन्ना ने कहा कि पार्टी ने उन्हें बहुत भरोसे के साथ जिम्मेदारी दी है और वह उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे।’’

Karnataka Election 2023: टिकट न मिलने पर BJP में बढ़े बागियों के तेवर, पूर्व डिप्टी CM समेत 1200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी

सोमन्ना ने पहले कहा था कि वह सिद्धरमैया के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे। कोलार में, दूसरी सीट जहां से सिद्धरमैया चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं, BJP ने वरथुर प्रकाश को मैदान में उतारा है, जो इस क्षेत्र से दो बार निर्दलीय जीते हैं।

कनकपुरा से अशोक के उनके खिलाफ चुनाव लड़ने पर टिप्पणी करते हुए, शिवकुमार ने कहा, राजनीति शतरंज का खेल है और कांग्रेस और BJP दोनों खेल खेल रहे हैं।

ये पूछे जाने पर कि क्या बदले में कांग्रेस पद्मनाभनगर में अशोक के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार उतारेगी, दूसरी सीट जहां से वह चुनाव लड़ रहे हैं, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘वी रघुनाथ नायडू वहां हमारे उम्मीदवार हैं... डी के सुरेश (बेंगलुरु ग्रामीण सांसद) को वहां से मैदान में उतारने का भी दबाव है लेकिन हमने नायडू के नाम की घोषणा की है। हम चर्चा करेंगे।’’

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 12, 2023 7:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।