भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए अपना घोषणा पत्र (Manifesto) जारी कर दिया है। BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बेंगलुरु में 'प्रजा प्रणालिका' (praja pranalike) नाम से पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और पार्टी के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद रहे। घोषणापत्र में किए गए वादों पर प्रकाश डालते हुए, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि पार्टी ने लोगों के कल्याण, विकास और रोजगार पर ध्यान केंद्रित किया।
पार्टी ने एक हाई लेवल कमेटी की तरफ से दी गई सिफारिशों के आधार पर कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लागू करने का वादा किया है, जिसका गठन उसके घोषणापत्र में इस मकसद के लिए किया जाना है।
इसने सभी BPL परिवारों को सालाना तीन मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का भी संकल्प लिया। युगाडी, गणेश चतुर्थी और दीपावली जैसे खास मौकों पर BPL परिवारों के लिए खास पोषण स्कीम चलाई जाएगी, जिसके दौरान आधा लीटर नंदिनी दूध और 5 किलो श्री अन्न राशन किट में शामिल किया जाएगा।
BJP ने धार्मिक कट्टरवाद और आतंक से निपटने के लिए NRC और एक स्पेशल पुलिस विंग बनाने का भी वादा किया है।
ये हैं पार्टी के 10 प्रमुख वादे:
राज्य में 10 मई को मतदान होना है।
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा, "हमने 170 विधानसभा क्षेत्रों से मैन्युअल रूप से सुझाव इकट्ठा किए हैं। हमें ऑनलाइन 20,000 से ज्यादा सुझाव मिले। हमें राज्य से कुल 6 लाख सुझाव मिले हैं। हमने एक्सपर्ट से भी बात की है और उनसे लगभग 900 सुझाव लिए हैं। हमने अपने-अपने क्षेत्र के 50 सेक्टोरल एक्सपर्ट्स से सुझाव लिए हैं।"