Kolkata Rape murder: क्राइम सीन के पास 'रेनोवेशन' के नाम पर तोड़फोड़! सबूत मिटाने का आरोप, BJP, लेफ्ट ने ममता सरकार को घेरा

Kolkata Doctor Rape Murder Case: लेफ्ट से जुड़ा ज्वाइंट फोरम ऑफ डॉक्टर्स के एक डॉक्टर ने दावा किया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि पीड़िता के साथ कई व्यक्तियों ने बलात्कार किया होगा। कोलकाता पुलिस ने 31 साल की डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में अब तक एक सिविक वालंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया है

अपडेटेड Aug 14, 2024 पर 2:12 PM
Story continues below Advertisement
Kolkata Rape murder: क्राइम सीन के पास 'रेनोवेशन' के नाम पर तोड़फोड़! सबूत मिटाने का आरोप

कोलकाता में महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले में एक नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। वामपंथी गुटों और भारतीय जनता पार्टी ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के अधिकारियों पर घटना से जुड़े सबूतों के साथ छेड़छाड़ की कोशिश करने का आरोप लगाया है। CPI(M) से जुड़े डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने बताया कि सेमिनार हॉल के पास रेनोवेशन के लिए तोड़फोड़ की गई। तोड़फाड़ उसी जगह के पास की गई, जहां कुछ दिन पहले ही डॉक्टर का शव मिला था।

संगठन से जुड़े लोग विरोध करने के लिए अस्पताल के इमरजेंसी बिल्डिंग के गेट पर इकट्ठा हुए और आरोप लगाया कि अधिकारी सबूत नष्ट करने और असली दोषियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

लेफ्ट से जुड़ा ज्वाइंट फोरम ऑफ डॉक्टर्स के एक डॉक्टर ने दावा किया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलता है कि पीड़िता के साथ कई व्यक्तियों ने बलात्कार किया होगा।


डॉक्टर ने लगाया गैंगरेप का आरोप

इंडियन एक्सप्रेस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देखने के समय पीड़िता के परिवार के साथ मौजूद डॉक्टर सुबर्णा गोस्वामी के हवाले से कहा, "यह साफ है कि यह किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है... उसके साथ गैंगरेप किया गया था।"

कोलकाता पुलिस ने 31 साल की डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में अब तक एक सिविक वालंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया है। इस बीच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार सुबह मामले को अपने हाथ में ले लिया है।

BJP IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल, ममता बनर्जी की उदासीनता और कोलकाता पुलिस की नाकाम कोशिश को देखते हुए गुस्से से उबल रहा है, “आरजी कर मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने चेस्ट मेडिसिन विभाग के अंदर, कमरे की दीवारों को तोड़ दिया, जहां पर ऑन-ड्यूटी जूनियर डॉक्टर के साथ क्रूर बलात्कार और हत्या की गई, जिससे अहम सबूत नष्ट हो गए, जिसके जरिए CBI की जांच टीम हत्यारों तक पहुंच सकती थी।"

मालवीय ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया, “चेस्ट मेडिसिन विभाग के अंदर रेजिडेंट डॉक्टर एरिया और फीमेल टॉयलेट वाले एरिया को रेनोवेशन के नाम पर तोड़ा जा रहा है। इससे किसी को भी संदेह नहीं रह जाता है कि ममता बनर्जी इस जघन्य अपराध में शामिल लोगों को बचाने के लिए सबूतों को नष्ट कर रही थीं और अपराध के निशानों को कवर कर रही थीं, जिनके बारे में अनुमान लगाया गया है कि वे प्रभावशाली TMC नेताओं के परिवार के सदस्य हैं। फिर से दोहराएं: बंगाल में कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है।”

इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि अस्पताल के अधिकारियों ने शनिवार को रेस्ट एरिया बनाने के लिए एक कमरे और पास के लेडीज टॉयलेट को तोड़ने का आदेश दिया था, जो सेमिनार हॉल से कुछ ही फीट की दूरी पर थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा चेस्ट मेडिसिन विभाग में रेस्ट एरिया बनाने की छात्रों की मांग के जवाब में किया गया था।

'चाहो तो मुझे फांसी पर लटका दो' कोलकाता के हैवान को नहीं है अपने किए का पछतावा! हैवानियत ऐसी कि कांप जाएगी आपकी रूह

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।