Get App

भगवान राम को 'काल्पनिक' बताने वाले अब 'जय सिया राम' का कर रहे हैं जाप, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला

PM Modi in Rewari: पीएम मोदी हरियाणा के रेवाड़ी में AIIMS की आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने 9,750 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं शहरी परिवहन, स्वास्थ्य, रेल और पर्यटन क्षेत्र की हैं। इन परियाजनाओं में से एक गुरूग्राम मेट्रो रेल भी है जिस पर लगभग 5,450 करोड़ रुपये की लागत आएगी

अपडेटेड Feb 16, 2024 पर 4:03 PM
Story continues below Advertisement
PM Modi in Rewari: पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में NDA 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगा (File Photo)

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा के रेवाड़ी (PM Modi in Rewari) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा है कि कांग्रेस (Congress) पार्टी के लोग, जो भगवान राम को काल्पनिक मानते थे और कभी नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने, उन्होंने भी अब 'जय सिया राम' का नारा लगाना शुरू कर दिया है। पीएम मोदी ने 16 फरवरी को हरियाणा के रेवाड़ी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में यह बाते कही।

PM मोदी ने कहा कि देश और दुनिया में 'मोदी की गारंटी' की बहुत चर्चा है, रेवाड़ी तो मोदी की गारंटी का सबसे पहला गवाह है। यहां पीएम पद के उम्मीदवार के रूप में मैंने देश को कुछ गारंटियां दी थीं। देश की इच्छा थी कि दुनिया में भारत की साख बढ़े, वो हमने करके दिखाया। देश की इच्छा थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन कर रहा है। कांग्रेस के लोग, जो भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने, वो भी 'जय सिया राम' करने लगे हैं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि लोगों ने एक और संकल्प लिया है और जनता जनार्दन कह रही है जिसने 370 हटाया उस बीजेपी का टीका 370 सीटों से होगा। उन्होंने आगे कहा कि आज AIIMS का शिलान्यास किया है, लोकार्पण भी हम ही करेंगे... इससे आपको बेहतर इलाज भी मिलेगा और युवाओं को डॉक्टर बनने का अवसर भी मिलेगा। रोजगार और स्वरोजगार के भी अनेक अवसर बनेंगे।


जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं जब भी रेवाड़ी आता हूं तो कितनी ही पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं, रेवाड़ी से मेरा रिश्ता कुछ अलग ही रहा है। मैं जानता हूं रेवाड़ी के लोग मोदी को बहुत ज्यादा प्यार करते हैं...2013 में जब भाजपा मे मुझे पीएम के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था तब मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में हुआ था। उस समय रेवाड़ी ने 272 पार का आशीर्वाद दिया था जो सिद्धी बन गया था। अब मैं फिर से रेवाड़ी आया हूं तो लोग कह रह रहें हैं अबकी बार एनडीए सरकार 400 पार...।"

पीएम मोदी ने कहा कि मैं कल ही 2 देशों की यात्रा के बाद देर रात भारत आया हूं। UAE और कतर में जिस प्रकार का आज भारत को सम्मान मिलता है, हर कोने से भारत को शुभकामनाएं मिलती हैं, वे सम्मान केवल मोदी का नहीं है वे सम्मान हर भारतीय का है आप सबका है....10 सालों में भारत 11वें स्थान से ऊपर उठ कर 5वें स्थान की आर्थिक महाशक्ति बना ये भी आपके आशीर्वाद से हुआ है। अब मुझे अपने तीसरे कार्यकाल में आने वाले सालों में भारत को दुनिया कि तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनाने के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए।

उन्होंने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा का विकसित होना बहुत जरूरी है। हरियाणा तभी विकसित होगा, जब यहां आधुनिक सड़कें बनेंगी। हरियाणा तभी विकसित होगा, जब यहां रेलवे का आधुनिक नेटवर्क होगा। हरियाणा तभी विकसित होगा, जब यहां बड़े और अच्छे अस्पताल होंगे। थोड़ी देर पहले ही मुझे 10 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं हरियाणा को सौंपने का अवसर मिला है। प्रभु राम के आशीर्वाद ऐसे हैं कि आज कल मुझे हर स्थान पर ऐसे पवित्र काम से जुड़ने का अवसर मिल जाता है। ये राम जी की कृपा है।

AIIMS और मेट्रो प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को हरियाणा के रेवाड़ी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने 9,750 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये परियोजनाएं शहरी परिवहन, स्वास्थ्य, रेल और पर्यटन क्षेत्र की हैं। इन परियाजनाओं में से एक गुरूग्राम मेट्रो रेल भी है जिस पर लगभग 5,450 करोड़ रुपये की लागत आएगी। साढ़े 28 किलोमीटर लम्बाई की मेट्रो रेल लाइन मिलेनियम सिटी सेंटर से उद्योग विहार फेस-5 को जोड़ेगी।

रेवाड़ी में एम्स 203 एकड़ में निर्मित होना है। इस पर 1,650 रुपये की लागत आएगी। इसमें 720 बेड का अस्पताल, 100 सीट क्षमता का मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों का नर्सिंग कॉलेज और 30 बिस्तरों के साथ आयुष ब्लॉक होगा। प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कुरुक्षेत्र में नवनिर्मित ज्योतिसर अनुभव केंद्र का भी उद्घाटन किया। अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी से समृद्ध इस संग्रहालय पर लगभग 240 करोड़ रुपये की लागत आई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इन परियोजनाओं के अलावा विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया। संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी मौजूद थे।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Feb 16, 2024 4:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।